ब्रेकिंग न्यूज़ आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                रीवा : सूखी नहर में गिरी बाइक, हादसे में सेना के दो जवानों की मौत |                सतना : चार्जिंग पर लगे मोबाइल में हुए धमाके से 2 बच्चे जख्मी |                सीहोर : आधी रात को रुकवाया बाल विवाह बिना दुल्हन के लौटी बारात |                खंडवा : बिना इंजन के चल पड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे ट्रैक से उतरे |                  
जनसेवक ही बना रहे हे महिलाओ को अपना शिकार पूर्व मंत्री उमांग सिंघार अभी तक पुलिस हिरासत से बाहर |

धार : धार जिले की एक 38 वर्षीय महिला ने विधायक उमांग सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओ में केस दर्ज कराया हैं | उसने बताया कि वह विधायक सिंघार की पाँचवीं पत्नी हैं वह जबलपुर की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी हैं | उसने बताया कि उसकी मुलाक़ात सिंघार से एक पब्लिक कार्यक्रम में हुई थी फिर दोनों में बातचीत होने लगी | सिंघार ने उसे शादी का झांसा देकर भोपाल के सरकारी क्वार्टर में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए | बाद में महिला के दबाव बनाने पर सिंघार ने 16 अप्रैल 2022 को उससे शादी करके उसे धार के सरकारी निवास पर रखा | कुछ समय बाद ही सिंघार उसे प्रताड़ित करने लगा उसके साथ मारपीट करता और उसकी  अश्लील वीडियो बनाकर उसे डराने धमकाने लगा सिंघार ने महिला को 26 अक्टूबर 2022 को शराब पीकर ज़बरदस्ती बालकनी से लटका दिया, बड़ी मुश्किल से जान बचा पाई ज़बरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट कर दुष्कर्म किया | तब मुझे डायल 100 पर कॉल करके पुलिस बुलाना पड़ी पुलिस आती इससे पहले ही उसने मुझसे मोबाइल छीनकर मुझे कमरे में बंद कर दिया | उसने धमकी दी कि जैसे अंकिता को मारा था वैसे ही तुझे मार दूंगा | सिंघार के खिलाफ पहले भी 39 वर्षीय सोनिया भारद्वाज को  आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हैं | ऐसे नेता ही देश के लिए हानिकारक साबित होते हैं जिनको देश को संभालने की ज़िम्मेदारी मिली हैं, वही देश के लिए घातक बनते जा रहे हैं | ऐसे नेताओं के राज में उनकी पार्टी पर ही सवालिया  निशान लंगेंगे इधर, सिंघार ने अपना पक्ष रखते  हुए कहा कि, यह सारे आरोप झूठे हैं दरअसल पत्नी ने मुझसे 10 करोड़ रुपए की मांग की थी मेरे रुपए न देने पर उसने मुझे बदनाम करने और मेरा राजनीतिक करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी | वह मुझे पिछले कुछ दिनों से प्रताड़ित कर रही थी मैंने भी पुलिस को उसके खिलाफ 2 नवंबर को आवेदन दिया था मैं आदिवासी समाज से आता हूँ, इसलिए मेरे साथ राजनीतिक षड्यंत्र करके मुझे बदनाम करने की कोशिश कर झूठे प्रकरण दर्ज करवा रही हैं |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com