ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली पहले चरण के लोक सभा चुनाव मे कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदान                बुरहानपुर : दोस्त को बचाने में दूसरा बच्चा भी डैम में डूबा दोनों की मौत |                इंदौर : 11वीं के छात्र की बाइक कार से टकराई थी, पिता के डर से जहर खाकर दी जान |                मंदसौर : नारकोटिक्स विंग इंस्पेक्टर संजीव सिंह का शव बायपास पर कार में मिला |                बैतूल : पत्नी ने मैसेज कर कहा मैं सुसाइड कर लूंगी, तो पति ने ही लगा ली फांसी |                रीवा : कंपनी के 17 लाख रु. गबन किए तो युवक को बनाया बंधक |                मैहर : इलेक्ट्रानिक शॉप में स्टेट टैक्स एईबी की दबिश, दस्तावेज़ खंगाले |                  
आउटर कॉलोनियों में काम के बहाने रेकी कर, चोरी की वारदात करने वाला चप्पल गैंग पुलिस गिरफ्त में |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) मिसरोद पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे चप्पल गैंग को धर दबोचा |  दरअसल इस गिरोह का नाम चप्पल गैंग हैं इस गैंग के आरोपी शहर मे काम ढूंढने के बहाने आउटर कॉलोनियों में जाकर पहले रेकी करते और फिर सूने घरों मे रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे | आरोपी अपनी बाइक को खेतों या नालों के पास छिपा देते थे यह गिरोह इंदौर में भी कई बड़ी वारदातें कर चुका हैं वह चोरी किए हुए सामान को अपने साथियों के द्वारा धार जिले में सुनार के पास बेचते थे |  यह गिरोह डकैती की योजना बनाते समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया आरोपियों की पहचान भंगू उर्फ भंगिया, (26), पार सिंह (25), संतोष भंवर (25) और निहाल सिंह (38) के रूप में हुई हैं | उनके पास से चोरी करने के औज़ार, एक बाइक और कोलार क्षेत्र से चोरी की गई एक बारह बोर की बंदूक बरामद हुई हैं पुलिस की पूछताछ के बाद अब वह क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिए गए हैं | क्राइम ब्रांच शेलेन्द्र चौहान ने बताया कि जब भी वह वारदात करने जाते तो अपनी चप्पल उतार देते थे उनका मानना हैं कि जब भी यह चप्पल उतार कर चोरी करते हैं तो पकड़े नहीं जाते | ये कहीं भी नाले और झाड़ियों के बीच घंटो-घंटो छिपे रहते थे इन्होने कई वारदातें करना स्वीकारा हैं | पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ लिया हैं | अभी गिरोह का मुखिया कीलू उर्फ कैलाश सहित रमेश चौहान और सुनार गौरव जैन की तलाश जारी हैं पुलिस जल्द ही उन तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com