भोपाल : शहर के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आते-जाते समय हाल्ट लेकर जाने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस आगामी 16 जनवरी तक बदले हुए रूट से चलेगी | 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस इंदौर से अब 17,24 एवं 31 दिसंबर के साथ 7 एवं 14 जनवरी 2023 को चलने वाली वाया मानक नगर एशबाग –मल्हौर – बाराबंकी होकर चली जाएगी | इसी तरह 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस पटना से 19 एवं 26 दिसंबर के अलावा 2,9 और 16 जनवरी 2023 को चलने वाली वाया मानक नगर-एशबाग–मल्हौर-बारंबरी होकर चलेगी 15 दिसंबर से जबलपुर – निजामुद्दीन एक्सप्रेस में भी एक स्लीपर कोच बढ़ाया जा रहा हैं | इस कोच के बढ़ने से 72 लोगों के अतिरिक्त रूप से रिज़र्वेशन मिल सकेंगे | रेल प्रशासन ने यह परिवर्तन लखनऊ स्टेशन पर सीमेंट कांक्रीट एप्रन के निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण किया हैं |
|