ओंकारेश्वर (खंडवा) शराब के विरोध को लेकर चर्चा में रहने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गुरुवार को ओंकारेश्वर में ज्योतिर्लिंग दर्शन करने पहुंची दर्शन करने के दौरान वह जाली में कैद नंदा प्रतिमा को लेकर अफसरों पर गुस्सा हो गई और बोली यह जाली हटाओ जल्दी, उन्होने कहा हर मंदिर का वास्तु होता हैं ज्योतिर्लिंग में ममलेश्वर वृषभ राशि के स्वामी हैं वास्तु के हिसाब से नंदी के दाएं और से ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने जाना हैं आपने इसे बंद कर मंदिर का वास्तु बिगाड़ रखा हैं | आज मैंने इसे हटा दिया हैं और अब यह दोबारा नहीं लगना चाहिए आपके अधिकारियों को बता दे कि मुझ पर केस लगवा दे मैं जेल जाने को तैयार हूँ | उमा भारती के कहने पर भक्तों ने नंदी के चारों तरफ लगी जाली तोड़ दी जाली तोड़ने से जब पुरातत्व कर्मचारियों ने रोका और कहा कि आप आवेदन दे दो, तो वह फिर भड़क उठी उन्होने कहा में क्या कोई भक्त भी आवेदन नही देगा आपको रिपोर्ट लिखवाना हैं लिखवा दो लेकिन हम आस्था से खिलवाड़ नहीं करेंगे |
|