भोपाल : ( नुजहत सुल्तान ) भोपाल नगर-निगम के अपर आयुक्त कमलेंद्र सिंह परिहार पिछले साल मार्च में होमगार्ड से नगर-निगम मे प्रतिनियुक्ति पर आए थे | उन्हें फायर ब्रिगेड के साथ एनयूएलएम का प्रभार सौंपा गया था अतिक्रमण शाखा का प्रभार भी उनके पास आता-जाता रहा नगर-निगम के पहले वर्दीधारी अपर आयुक्त परिहार पर सायबर ट्रेनिंग के 13 लाख 32 हज़ार 437 रु. भुगतान के लिए 10 प्रतिशत रिश्वत लेने का आरोप हैं | दरअसल अपर आयुक्त ने सायबर ट्रेनिंग के भुगतान के बदले सौरभ गुप्ता से कमीशन मांगा था, गुप्ता की संस्था नगरीय प्रशासन से संबंधित एमपीकॉन के ज़रिए नगर-निगम क्षेत्र मे संचालित कौशल प्रशिक्षण का काम कर रही हैं | इसी के लिए परिहार ने घूस मांगी थी सौरभ गुप्ता 15 दिसंबर को 83 हज़ार 500 रु. दे चुके थे बाकी 50 हज़ार रु. बाद मे देना तय हुआ था | गुप्ता ने 50 हज़ार रिश्वत देने का वीडियो बना लिया था इसी आधार पर पुलिस मे शिकायत की थी | गुप्ता का मोबाइल पुलिस ने ले लिया हैं उसमे परिहार की रिश्वत लेने की आवाज़ तो सुनाई दे रही हैं लेकिन वे रिश्वत लेते नज़र नहीं आ रहे इसे साबित करने के लिए वीडियो के साथ उनकी आवाज़ की मिलान की जाएगी इसके लिए उनकी आवाज़ के सैंपल लिए जाएंगे | लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर परिहार को 3 दिन के अंदर-अंदर उनके मूल विभाग में भेजने को कहा हैं | नगर-निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने परिहार से सभी प्रभार छीन लिए हैं |
|