ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
राजदूत होटल एंड बार में अनैतिक कार्य, देर रात तक शराब बिकने की शिकायत सीएम से की होटल से गंदा पानी निकलकर श्रध्दालुओं पर गिरता हैं, 52 साल पुराना होटल सील हुआ |

भोपाल : 2004 में बैंक की नीलामी में राजदूत होटल एंड बार जबलपुर के जायसवाल परिवार ने लिया था | इसका संचालन अभी जायसवाल की भाभी गुरमीत जायसवाल  और उनका बेटा गौरव कर रहे हैं होटल मेन रोड पर हैं और गुरुद्वारे का रास्ता होटल के बगल से होकर गुज़रता हैं बिल्डिंग की हालत खराब हो चुकी हैं, जिस कारण होटल से निकलने वाला गंदा पानी गुरुद्वारे मे आने वाले श्रध्दालुओं पर गिरता हैं, इस बार में रात 12 बजे के बाद तक शराब बिकती रहती हैं और तो और इसमें अनैतिक काम भी होते हैं | इसकी शिकायत हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हरविंदर सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से सोमवार दोपहर एक बजे की थी मुख्यमंत्री गुरुद्वारा नानकसर में गुरु गोविंद सिंह के साहबज़ादों की स्मृति में हुए शब्द कीर्तन में पहुंचे थे | पहले भी इस बात की शिकायत मौखिक रूप से की गई थी अब लिखित में भी शिकायत की गई हैं | इस मामले मे सीएम ने तत्काल एक्शन लिया और गुरुद्वारे से बाहर निकलते ही सीएम ने कलेक्टर अविनाश लवानिया को कॉल किया उनका काफिला रवाना भी नही हुआ था, इससे पहले ही जिला प्रशासन, आबकारी और नगर-निगम का अमला होटल राजदूत व बार के सामने कुछ मिनट में ही पहुँच गया | होटल खाली करवाने में थोड़ा समय लगा होटल में 22 कमरे हैं, अधिकतर कमरों में प्रतियोगी परीक्षाएं देने आए छात्र रुके थे उनके बाहर निकलते ही होटल को सील कर दिया गया | होटल पर 28.65 लाख प्रापर्टी टैक्स बकाया हैं | वहीं सूरज जायसवाल का कहना हैं कि हमने पिछली लोक अदालत में 5 लाख टैक्स जमा कराया हैं बची हुई राशि कोरोना काल की हैं, जिसमें छूट के लिए अनुरोध किया हैं | सूरज का कहना हैं कि होटल खाली करवाने में नियमों का पालन नहीं किया गया बिना नोटिस भेजे ही होटल खाली करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी | ज़ोनल अधिकारी परसाई ने बताया कि कई

नोटिस देने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ 5 लाख भी कार्रवाई के बाद जमा किए गए हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com