टीकमगढ़ /निवाड़ी : निवाड़ी में चल रहे गढ़कुंडार महोत्सव के दूसरे कार्यक्रम में उपस्थित हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि निवाड़ी को ज़िला बनाना संभव नहीं था, लेकिन मैंने बनाया क्योंकि यह मुझे जान से प्यारा हैं मैं किसी को अपमानित नहीं करता हूँ लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगा | एक डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा हैं, जो दिन-रात काम करते हैं, दूसरी और निवाड़ी कलेक्टर हैं जिनहोने अपेक्षाओं के अनुरूप काम नहीं किया उनकी जमीन संबंधी कई शिकायतें मुझे मिली हैं | पट्टे की ज़मीनों में हुई गड़बड़ी का मामला पता चलते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर को मंच से हटाने के निर्देश जारी कर दिए साथ ही ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा की शिकायत मिलने पर उन्हें भी तुरंत पद से हटाने के निर्देश कमिश्नर को दे दिए | दरअसल स्थानीय जनप्रतिनिधी ने पट्टे की ज़मीनों में हुई गड़बड़ी की शिकायत सीएम से की थी उनका आरोप हैं कि अफसरों ने सरकारी जमीन को खरीदने और बेचने में धोखाधड़ी की हैं | वहीं कलेक्टर ने कहा कि मुझे इस गड़बड़ी की कोई जानकारी नहीं हैं कि किन ज़मीनों की शिकायतें की गई हैं |
|