पन्ना : सागर लोकायुक्त के एसपी रामेश्वर सिंह यादव के कार्यालय में पन्ना के देवेंद्र नगर निवासी विनोद यादव ने घूस मांगने की शिकायत की थी इसकी पुष्टि होने पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की | लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद विवाद की स्थिति बनी रही टीआई के ट्रैप होने के बाद पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया | एएसपी पन्ना आरती सिंह और एसडीओपी पन्ना बीएस बरीबा मौके पर पहुंचे तब पता चला कि जानलेवा हमलावर का आरोप झूठा साबित करने और विरोधी पक्ष पर धारा बढ़ाने के बदले थाना प्रभारी और आरक्षक ने 50 हज़ार रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे दोनों रविवार को थाना परिसर में ही रिश्वत ले रहे थे, तभी लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया | कार्रवाई के दौरान टीआई ज्योती सिंह सिकरवार और आरक्षक अमर सिंह बागरी रिश्वत की राशि लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए | दोनों के नही मिलने से लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी
|