भोपाल : बावड़िया कला में रहने वाली प्रमिला रिछारिया ने बताया कि उनकी फर्म द्वारा मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का काम किया जा रहा हैं | शिवपुरी में वेस्ट मैनेजमेंट का काम प्रस्तावित हैं प्लांट के लिए स्टेट एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी की रिपोर्ट लगती हैं, कमेटी में रसायन विषय के विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. आलोक मित्तल भी शामिल हैं | डॉ. मित्तल ने कंसल्टेंट गोपीकृष्ण मिश्र के माध्यम से 7 लाख रुपए बतौर रिश्वत की मांग की, लेकिन जब आलोक मित्तल से बात की तो रिश्वत की राशि डेढ़ लाख रुपए देना तय हुई | प्रमिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की तो रिश्वत लेने का आरोप सही पाया गया | लोकायुक्त पुलिस टीम में रविवार की रात आलोक मित्तल के घर की घेराबंदी कर आरोपी कंसल्टेंट गोपी कृष्ण मिश्र और आलोक मित्तल को प्रमिला से डेढ़ लाख रुपए की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया हैं |
|