ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
थाने में गुहार लगाने वाले शिकायतकर्ता अब नाउम्मीद नहीं होंगे एफआईआर दर्ज न होने पर भी शिकायत की एंट्री डायरी में होगी |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) अब पुलिस मुख्यालय की सीआइडी शाखा ने निर्देश दिए हैं कि थानों में प्राप्त होने वाली शिकायतों को थाने की सामान्य डायरी में लिखा जाएगा | अब कोई भी शिकायतकर्ता थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुंचेगा तो खाली हाथ नहीं लौटेगा एफआईआर दर्ज न भी हुई तो भी शिकायत की एंट्री डायरी में होगी और उसका रिकॉर्ड रखा जाएगा | साथ ही शिकायत की जांच करने वाले की जवाबदारी भी तय होगी | ऐसे में थाना प्रभारी या विवेचना अधिकारी शिकायतकर्ता को नज़रअंदाज़ नहीं कर पाएंगे | आमतौर पर थाने पहुंचने वाले कई शिकायतकर्ताओं को यह कहते हुए थाने से वापस भेज दिया जाता था कि, पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी अदालत में केस लगाओ, कई मामलों में  पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 155 में एनसीआर काटकर पल्ला झाड़ लिया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब उनकी शिकायत की एंट्री कर शिकायतकर्ताओं को एंट्री नंबर भी देना होगा | यह सुनिश्चित करना  पुलिस अधीक्षक की ज़िम्मेदारी होगी | इस संबंध में थाने के किसी अफसर या पुलिसकर्मी की जवाबदारी भी तय करना होगी |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com