इंदौर : पठान फिल्म के रिलीज़ होने के बाद हिन्दू संगठन ने शहर भर के सिनेमा घरों में घुस कर फिल्म देखने वाले लोगों के साथ मारपीट की और फिल्म का विरोध करते हुए पैगंबर हज़रत मोहम्मद (स.अ.व) के खिलाफ अपमानजनक शब्द इस्तेमाल किए इससे पूरे शहर के मुसलमानों में आक्रोश पैदा हो गया और हजारों की संख्या में मुसलमान नौजवानों, बुजुर्गों और मुस्लिम समाज के सभी धर्मगुरु सड़क पर उतर आए | इस मामले को लेकर शहर भर में तनाव फैला रहा | और जगह-जगह हिन्दू संगठन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर सभी थानों का घेराव किया गया | हालांकि पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने 1 दिन पहले ही आश्वासन दिया था कि कानून और व्यवस्था की स्थिती बिगड़ने नहीं दी जाएगी | इसके बावजूद भी संगठन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने में कामयाब रहे इसी बीच संगठन के कार्यकर्ता धार रोड स्थित कस्तूर सिनेमा पहुंचे और वहां प्रदर्शन कर फिल्म का विरोध किया और पैगंबर हज़रत मोहम्मद (स.अ.व) की शान में गुस्ताखी की गई प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ जिसमें हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पैगंबर हज़रत मोहम्मद (स.अ.व) के खिलाफ उत्तेजना फैलाने और सदभाव बिगाड़ने तथा एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले नारे लगा रहे थे | उनके इस कृत्य से समाज के एक वर्ग में ख़ासी नाराजगी पैदा हो गई हैं | स्थानीय पार्षद रफीक खान की अगुवाई में हजारों की संख्या में मौजूद नौजवानों और बुजुर्गों ने पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं | उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग भी की गई | पुलिस ने मुस्लिम समाज के उलेमा, आलिम, सभी लोगों को आश्वासन दिया कि इस घटिया हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी इस मामले में दोषी पाया गया उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा |
|