ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
इंदौर एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव में, फिर भी प्रशासन सतर्क नहीं हुआ, प्रशासन का ढीला रवैया इंदौर का अमन चैन छीन लेगा |

इंदौर : सर्वधर्म संघ के मंजूर बेग ने अपने बयान में कहा कि पिछले कई महीनों में इंदौर कई बार सांप्रदायिक तनाव बिगड़ने की स्थिति में आ खड़ा हुआ हैं, जिसके पीछे कुछ कतिपय कट्टरवादी नेता हैं, जिनहोने स्वार्थसिद्धी और आर्थिक लालच के चलते ऐसे घटनाक्रम को अंजाम दिया हैं | जिसके बाद वर्ग विशेष के लोग अपना सब्र खोते चले गए बयानबाजी और वर्ग विशेष को टारगेट कर लगाए जाने वाले नारे भी इसमें घी का काम करते चले गए आज विरोध तो करना था पठान मूवी का, लेकिन इस विरोध में कुछ हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह के नारे लगाए और मुस्लिम धर्म के पैगंबर साहब के बारे में जो बात कही उसके बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं,  और पूरा मुस्लिम समाज सड़कों पर आ गया | इससे पहले भी कई बार देश के प्रशासन को उनकी कारस्तानियों और कट्टरपंथियों के बारे में बताया हैं लेकिन फिर भी प्रशासन आंखे मूंदकर बैठा  था | आज इन्हीं लोगों की वजह से मुस्लिम धर्म के सबसे बड़े नबी साहब के बारे में गलत बाते बोल कर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने का काम किया गया | उन्होने कहा कि यदि प्रशासन अभी भी सतर्क नहीं हुआ तो प्रशासन की ढील इंदौर का अमन चैन छीन लेगी |  मुस्लिम एक्शन कमेटी के मोइनुद्दीन रजवी ने बताया कि कस्तूर टॉकीज पर हिन्दू संगठनों द्वारा फिल्म का विरोद्ध करते समय हुजूर ए अकरम (स.अ.व) की शान में आपत्तीजनक नारे लगाए, जिससे मुस्लिम क्षेत्रों की दुकानें विरोध स्वरूप बंद की गई हमारे नबी हज़रत मुहम्मद (स.अ.व) की शान में गुस्ताखी करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया  जाएगा मुस्लिम एक्शन कमेटी ने मांग करते हुए कहा कि शहर की फिजा बिगाड़ने  वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए | उन्होने मांग की कि प्रदेश के बजरंग दल एवं अन्य ऐसी संस्थाओं को बैन कर दिया जाए जिनका उद्देश्य मुस्लिम धर्म के पैगंबर साहब के बारे में गलत बोलकर मुस्लिम धर्म को अपमानित करना और मुस्लिम धर्म को मानने वालों को भड़काना और शहर तथा देश की सम्पूर्ण शांती भंग करवाना हैं | शेख आलिम ने कहा कि, हमने ज्ञापन देकर मांग की हैं कि, धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाना चाहिए |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com