ब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात : ट्रक और कार की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत |                हैदराबाद : ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दो किमी तक घसीटा, बाइकर ने ट्रक से लटककर बचाई जान |                 महू : पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से झुलसे तीन मजदूरों में से एक की मौत |                शिवपुरी : जमीन बेचने से नाराज दो बेटों ने मिलकर पिता की हत्या कर शव खंडहर में फेंका |                सतना : पत्नी के सामने चाकू से कर दी युवक की हत्या |                भिंड : प्रदेश के हाइवे पर यूपी के कलेक्टर का ‘बैरियर’ नया पुल बनने तक ट्रैफिक बंद |                रायसेन : एसडीएम की कार के ड्राइवर ने ऑटो में मारा कट, एक की मौत, सात लोग घायल |                भोपाल : 10वीं की छात्रा को 49 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला स्कूल वैन चालक गिरफ्तार |                  
जीवदया गोशाला में गायों के लिए कोई उत्तम व्यवस्था नहीं भूख प्यास से तड़पकर मर रही गायें, हजारों की तादाद में गायें गायब |

भोपाल :  ( नुजहत सुल्तान )भोपाल में भदभदा स्थित जीवदया गोशाला के हाल बहुत बुरे हैं वहां गायों के रहने खाने पीने की कोई उचित व्यवस्था नहीं हैं यहां दो बड़े बाड़े बने हैं यहां गायों को टीनशेड वाले खुले बाड़े में रखा जाता हैं जहां गोबर का एक एक फीट का कीचड़ भरा हुआ हैं | जहां गायें पानी पीती  हैं उस टंकी में कीड़े हो रहे हैं और इन्हें सुखी घांस खिलाई जाती हैं कई बार तो गायें पानी पीती  ही नही और भूख प्यास से तड़पकर मर जाती हैं यहां काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि यहां रोज़ 2 से 3 गाय मरती हैं | गोशाला से 300  मीटर दूर स्थित गायों के ढेरों कंकाल पड़े हैं | इस गोशाला से एक साल में 2131 गाय गायब हो चुकी हैं | जनवरी 2022 में यहां 1961 गाय थी इसकी पुष्टि खुद विभाग ने की थी | निगम ने साल भर में यहा 2236 गाये और भेजी इनमें से 116 की मौत हो गई मौजूदा रिकॉर्ड के हिसाब से अभी गोशाला में 4081 गाये होना चाहिए थी, लेकिन यहां अभी 1950 गाये ही हैं अब सवाल यह उठता हैं कि आखिरकार 2131 गाये कहाँ गायब हो गई ? जबकि गोशाला, गायों की संख्या की जानकारी हर महीने पशु पालन विभाग को देती हैं मौजूदा गायों की संख्या के हिसाब से ही इन्हें सरकारी अनुदान मिलता हैं विभाग ने हर गोशाला के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया हैं | वही गायों की संख्या की पुष्टि करता हैं |  जीवदया गोशाला के प्रबंधक रामदयाल नागर से जब गायों के बारे में पूछा तो उन्होने सिर्फ इतना ही बोला कि गायें चरने के लिए जंगल जाती हैं | अब इस मामले में एक टीम बनाई जाएगी जो गायों के गायब होने का कारण पता करेगी | 

भोपाल :  ( नुजहत सुल्तान )भोपाल में भदभदा स्थित जीवदया गोशाला के हाल बहुत बुरे हैं वहां गायों के रहने खाने पीने की कोई उचित व्यवस्था नहीं हैं यहां दो बड़े बाड़े बने हैं यहां गायों को टीनशेड वाले खुले बाड़े में रखा जाता हैं जहां गोबर का एक एक फीट का कीचड़ भरा हुआ हैं | जहां गायें पानी पीती  हैं उस टंकी में कीड़े हो रहे हैं और इन्हें सुखी घांस खिलाई जाती हैं कई बार तो गायें पानी पीती  ही नही और भूख प्यास से तड़पकर मर जाती हैं यहां काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि यहां रोज़ 2 से 3 गाय मरती हैं | गोशाला से 300  मीटर दूर स्थित गायों के ढेरों कंकाल पड़े हैं | इस गोशाला से एक साल में 2131 गाय गायब हो चुकी हैं | जनवरी 2022 में यहां 1961 गाय थी इसकी पुष्टि खुद विभाग ने की थी | निगम ने साल भर में यहा 2236 गाये और भेजी इनमें से 116 की मौत हो गई मौजूदा रिकॉर्ड के हिसाब से अभी गोशाला में 4081 गाये होना चाहिए थी, लेकिन यहां अभी 1950 गाये ही हैं अब सवाल यह उठता हैं कि आखिरकार 2131 गाये कहाँ गायब हो गई ? जबकि गोशाला, गायों की संख्या की जानकारी हर महीने पशु पालन विभाग को देती हैं मौजूदा गायों की संख्या के हिसाब से ही इन्हें सरकारी अनुदान मिलता हैं विभाग ने हर गोशाला के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया हैं | वही गायों की संख्या की पुष्टि करता हैं |  जीवदया गोशाला के प्रबंधक रामदयाल नागर से जब गायों के बारे में पूछा तो उन्होने सिर्फ इतना ही बोला कि गायें चरने के लिए जंगल जाती हैं | अब इस मामले में एक टीम बनाई जाएगी जो गायों के गायब होने का कारण पता करेगी | 

भोपाल :  ( नुजहत सुल्तान )भोपाल में भदभदा स्थित जीवदया गोशाला के हाल बहुत बुरे हैं वहां गायों के रहने खाने पीने की कोई उचित व्यवस्था नहीं हैं यहां दो बड़े बाड़े बने हैं यहां गायों को टीनशेड वाले खुले बाड़े में रखा जाता हैं जहां गोबर का एक एक फीट का कीचड़ भरा हुआ हैं | जहां गायें पानी पीती  हैं उस टंकी में कीड़े हो रहे हैं और इन्हें सुखी घांस खिलाई जाती हैं कई बार तो गायें पानी पीती  ही नही और भूख प्यास से तड़पकर मर जाती हैं यहां काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि यहां रोज़ 2 से 3 गाय मरती हैं | गोशाला से 300  मीटर दूर स्थित गायों के ढेरों कंकाल पड़े हैं | इस गोशाला से एक साल में 2131 गाय गायब हो चुकी हैं | जनवरी 2022 में यहां 1961 गाय थी इसकी पुष्टि खुद विभाग ने की थी | निगम ने साल भर में यहा 2236 गाये और भेजी इनमें से 116 की मौत हो गई मौजूदा रिकॉर्ड के हिसाब से अभी गोशाला में 4081 गाये होना चाहिए थी, लेकिन यहां अभी 1950 गाये ही हैं अब सवाल यह उठता हैं कि आखिरकार 2131 गाये कहाँ गायब हो गई ? जबकि गोशाला, गायों की संख्या की जानकारी हर महीने पशु पालन विभाग को देती हैं मौजूदा गायों की संख्या के हिसाब से ही इन्हें सरकारी अनुदान मिलता हैं विभाग ने हर गोशाला के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया हैं | वही गायों की संख्या की पुष्टि करता हैं |  जीवदया गोशाला के प्रबंधक रामदयाल नागर से जब गायों के बारे में पूछा तो उन्होने सिर्फ इतना ही बोला कि गायें चरने के लिए जंगल जाती हैं | अब इस मामले में एक टीम बनाई जाएगी जो गायों के गायब होने का कारण पता करेगी | 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com