भोपाल : दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफ़द्दल सैफुद्दीन साहब का समाजजनों को संदेश हैं कि हम अपने कर्तव्य, दायित्व और अन्य जिम्मेदारियों के साथ ही समाज के वंचित, निराश्रित, आर्थिक रूप से परेशान लोगों के बारे में भी सोचें उनकी हर तरह से सहायता करे | उन्हीं की बातों को मानते हुए बोहरा समाज के एक ट्रस्ट ने बुजुर्गों को देश विदेश के पवित्र स्थलों और मजारों की ज़ियारत अपने खर्चे पर कराने की मुहिम चलाई हैं ट्रस्ट ने 2019 से की इस नेक काम की शुरुआत ट्रस्ट पिछले तीन साल में राजधानी के विभिन्न इलाकों में रह रहे समाज के 250 बुजुर्गों को मुफ्त में जियारत करा चुका हैं | उनका मक़सद सिर्फ ज़रूरतमंद बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लाना हैं | दाऊदी बोहरा समाज का फैज नाम से एक ट्रस्ट हैं जिसके मुखिया शब्बीर भाई बियावर वाला हैं | उनके साथ इब्राहीम अली दाऊदी भी जुड़े हैं ये समाज की बुजुर्ग महिलाओं को हर साल मज़ारों की ज़ियारत कराते हैं | समाज के युवा भी जोश खरोश के साथ देश-विदेश तक ऐसे लोगों कि ज़ियारत में हाथ बंटाते हैं | अब यह काम हर शहर में चल रहा हैं | दो दिन पहले ही उज्जैन, गुजरात और राजस्थान के पवित्र स्थलों की यात्रा करके 21 महिलाओं का दल वापस लौटा हैं | सभी को लगजरी बस से ले जाया गया था | ट्रस्ट समाज के निराश्रित बुजुर्गो के इलाज का खर्च भी उठाता हैं इसकी मेडिकल गतिविधियां सालभर चलती हैं |यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण कोई परेशान न हो इसलिए मेडिकल टीम बुजुर्गों के साथ चलती हैं | उनकी डाइट भी डायटिशियन द्वारा तय की जाती हैं |
|