ब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात : ट्रक और कार की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत |                हैदराबाद : ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दो किमी तक घसीटा, बाइकर ने ट्रक से लटककर बचाई जान |                 महू : पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से झुलसे तीन मजदूरों में से एक की मौत |                शिवपुरी : जमीन बेचने से नाराज दो बेटों ने मिलकर पिता की हत्या कर शव खंडहर में फेंका |                सतना : पत्नी के सामने चाकू से कर दी युवक की हत्या |                भिंड : प्रदेश के हाइवे पर यूपी के कलेक्टर का ‘बैरियर’ नया पुल बनने तक ट्रैफिक बंद |                रायसेन : एसडीएम की कार के ड्राइवर ने ऑटो में मारा कट, एक की मौत, सात लोग घायल |                भोपाल : 10वीं की छात्रा को 49 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला स्कूल वैन चालक गिरफ्तार |                  
जमीन खरीदने पर 78 लाख के चैक दिए जिसमें सिर्फ 13 लाख क्लियर हुए बाकी चैक बाउंस निकले, जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) कमला नगर में रहने वाली रेखा शर्मा की 11,325 वर्गफीट भूमि का सौदा करने की बात उन्होने उनके परिचित विश्वनाथ सिंह से कही उसके बाद विश्वनाथ ने अपने एक जानने वाले सीहोर निवासी मनोज परमार से बात की तो वह ज़मीन खरीदने के लिए तैयार हो गए | और उन्होने 78 लाख रुपए में सौदा तय किया इसके बाद मनोज ने अप्रैल 2022 को विश्वनाथ के घर बुलाकर रेखा को एडवांस के तौर पर एक लाख रुपए दिए और बाकी पैसे चैक द्वारा देने की बात कही रेखा इस पर राज़ी हो गई | जब मनोज ने एग्रीमेंट का बोला तो रेखा ने कहा कि पूरे पैसे देने के बाद सीधा रजिस्ट्री कराएंगे मनोज ने उनकी बात मान ली | जून 2022 को मनोज विश्वनाथ के घर गए और रेखा को बोला कि अभी उनके पास पैसो की व्यवस्था नहीं हो पाएगी तो उनकी परिचित वंदना ठाकुर के नाम ज़मीन करा दे, और उनसे चैक द्वारा पैसे ले ले | 27 जून को मनोज परमार, वंदना ठाकुर और रानु ठाकुर उर्फ रोबिन सिंह विश्वनाथ सिंह के एमपी नगर स्थित घर पहुंचे और मनोज ने रेखा को 78 लाख रुपए के चैक वंदना ठाकुर से दिलवाए आरोपियों ने चैक दिखाकर रेखा से रजिस्ट्री पर साइन करवा लिए | रजिस्ट्री के बाद राबिन सिंह ने जमीन के मूल दस्तावेज़ भी उनसे ले लिए वंदना ने जो 78 लाख रु. के चैक दिए थे  उनको जब रेखा ने तुड़वाया तो उसमें से सिर्फ 13 लाख रु. ही क्लियर हुए बाकी चैक बाउंस बताए गए जब रेखा ने और पैसे देने को बोला तो उन तीनों ने मना कर दिया रेखा की शिकायत पर एमपी नगर पुलिस ने तीनों जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com