भोपाल : हमीदिया अस्पताल में नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं दो हफ्ते में नई बिल्डिंग में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट को शुरू कर दिया जाएगा | इस डिपार्टमेंट में डॉक्टर्स, नर्सेस और अन्य कर्मचारियों के अलग-अलग ड्रेस होंगे डॉक्टर्स, नर्सेस के लिए मेहरून और वार्ड ब्वाय सहित अन्य कर्मचारियों के लिए डार्क ग्रे रंग के ड्रेस तैयार किए जाएंगे | ऐसा इसलिए किया जा रहा हैं कि इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट का स्टाफ बाकी अस्पताल के स्टाफ से अलग नज़र आए | इसके साथ ही हमीदिया प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज बन जाएगा, जहां एक डिपार्टमेंट के लिए अलग अलग ड्रेस कोड होगा | इसके अलावा यहाँ तीन ओटी, 30 बेड का एक वार्ड, 10 बेड का आईसीयू और 5 अतिरिक्त बेड भी लगाए गए हैं | अभी यहां 40 नर्सेस, दो कंसल्टेंट, छह एसआर, आठ सीएमओ और नौ रेजीडेंट डॉक्टर तैनात किए गए हैं | इसके अलावा 10 मेडिकल ऑफिसर की भी भर्ती होगी | नई बिल्डिंग में डिपार्टमेंट शुरू होने पर कुछ समय तक पोर्टेबल एक्सरे और सोनोग्राफी मशीनों से काम चलाया जाएगा अभी यह मशीने पुरानी बिल्डिंग में हैं | डिपार्टमेंट नई बिल्डिंग में शुरू हो जाने पर यह सारी मशीनें नई बिल्डिंग में भेज दी जाएंगी |
|