ब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात : ट्रक और कार की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत |                हैदराबाद : ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दो किमी तक घसीटा, बाइकर ने ट्रक से लटककर बचाई जान |                 महू : पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से झुलसे तीन मजदूरों में से एक की मौत |                शिवपुरी : जमीन बेचने से नाराज दो बेटों ने मिलकर पिता की हत्या कर शव खंडहर में फेंका |                सतना : पत्नी के सामने चाकू से कर दी युवक की हत्या |                भिंड : प्रदेश के हाइवे पर यूपी के कलेक्टर का ‘बैरियर’ नया पुल बनने तक ट्रैफिक बंद |                रायसेन : एसडीएम की कार के ड्राइवर ने ऑटो में मारा कट, एक की मौत, सात लोग घायल |                भोपाल : 10वीं की छात्रा को 49 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला स्कूल वैन चालक गिरफ्तार |                  
मकान किराए पर दिलाने का झांसा देकर युवक से 81 हज़ार 200 रु. एंठ लिए दो जालसाजों को पुलिस ने धर दबोचा, सिम कार्ड, मोबाइल, डेबिट कार्ड किए जब्त |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  भोपाल में ठगी के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं मकान किराए पर दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं | ऐसी ही एक ठगी का शिकार हुए युवक ने बताया कि उन्हें बेंगलूर मे रहने के लिए एक किराए के मकान की जरूरत थी, गूगल पर नंबर सर्च कर उन्होने कॉल किया कॉल अटेंडर ने उन्हें कमरा दिलाने का भरोसा दिलाया फिर अलग-अलग किस्तों में 81 हज़ार 200 रुपए ले लिए | ये गैंग सोशल मीडिया और हाउसिंग वेबसाइट पर अपने नंबर अपलोड करती थी, जैसे ही ज़रूरतमंद लोग कॉल करते आरोपी उन्हें झांसे में ले लेते ऑनलाइन खोले गए डिजिटल अकाउंट में दूसरे राज्यों का पता अपलोड करते थे और सिम कार्ड भी दूसरे शहरों की होती थी | भरतपुर के सीकरी से ये गैंग कॉलिंग का काम करता हैं | ठगी के लिए बिहार और ओडीशा के लोगों के बैंक खातों का उपयोग किया जाता हैं | आरोपी कई बैंक खातों मे पैसा ट्रांसफर करते हैं, ताकि पुलिस गुमराह होती रहे बैंक खातों की तकनीकी जांच में पता चला कि इस गिरोह ने देशभर के 200 लोगों को ठगा हैं | पुलिस मुख्य आरोपी के गाँव पहुंची सायबर क्राइम पुलिस ने भरतपुर के पहाड़ी इलाक़े से  सायबर ठगी करने वाले दो जालसाजों को हिरासत में लिया हैं | पकड़े गए आरोपियों में अज़हरुद्दीन और मोहम्मद इमरान शामिल हैं अजहरुद्दीन  अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को कॉल करता हैं वह महज 12वीं पास हैं और करीब तीन साल से ये काम कर रहा हैं | इस वारदात में इमरान के नाम से खुले बैंक खाते का उपयोग हुआ हैं | पुलिस ने जालसाजों का मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, जब्त कर लिया हैं | पुलिस को अभी सिर्फ 60 लाख रुपए की ठगी का पता चला हैं |

 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com