भोपाल : जाटखेड़ी में मजदूरी करने वाले परिवार के सदस्य 45 वर्षीय विक्रम सूर्यवंशी को एक साल पहले कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का पता चला उनके गाल में घाव हो गया हैं, जो इलाज के अभाव में बढ़ता जा रहा हैं | उनके पास समग्र आईडी हैं, बीपीएल कार्ड हैं फिर भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा हैं | इसके चलते वह इलाज नहीं करवा पा रहे हैं उनका समग्र आईडी नंबर ऑनलाइन नहीं दिख रहा हैं परिजन ऑनलाइन और नगर-निगम के चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं, मरीज को अस्पताल ले गए तो भर्ती करने से मना कर दिया विक्रम जब अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ एम्स अस्पताल पहुंचे तो वहां कई तरह की जांचे लिखी और खर्च भी बहुत अधिक बता दिया गया पैसे न होने के कारण इलाज तो दूर जांचे भी नही हो पाई घर पर ही इलाज कराने को मजबूर विक्रम की बीमारी अब और ज़्यादा बढ़ने लगी हैं उसे बोलने मे भी तकलीफ होती हैं | आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज नहीं हो पा रहा हैं इधर आयुष्मान न होने से अस्पताल से वापस लौटा दिया गया | इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हैं | जिस अस्पताल में भी पहुंचे तो संबसे पहले आयुष्मान कार्ड मांगा गया | हमीदिया अस्पताल से भी मायूस होकर लौटना पड़ा | विक्रम की पत्नी लक्ष्मी ने कहा मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूँ मैरे पास समग्र आईडी, बीपीएल कार्ड होने के बाद भी आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा हैं नगर-निगम ऑफिस में भी गुहार लगा चुकी हूँ लेकिन कहीं से भी मुझे मदद नहीं मिल रही हैं और मैरे पति की बीमारी बढ़ती ही जा रही हैं |
|