ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, जेसीबी से निकाला |                विदिशा : प्रमोशन की मांग लेकर खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंचा भृत्य, कर्मचारी भागे |                ग्वालियर : गुना में युवक से मारपीट करने वाले तीनों आरक्षक निलंबित |                धार : तंत्र सिद्ध करने के चक्कर में युवक की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार |                बुरहानपुर : सिर दर्द की बीमारी से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत |                  
बदलते मौसम में खांसी से लोग हुए परेशान अस्पतालों में खांसी के मरीज बढ़े, एंटी एलर्जिक और ब्रोंकोडायलेटर देने से मिल रही राहत |

भोपाल : हमीदिया  और जेपी अस्पताल में खांसी के मरीज रोज़ बढ़ रहे हैं | जेपी में पहले जहां रोज़ 150 मरीज आते थे, वहीं अब 200 तक पहुँच रहे हैं,  हमीदिया में भी यही स्थिति हैं | बदलते मौसम के कारण लोगों में खांसी की समस्या ज़्यादा हो रही हैं डॉक्टर इसकी वजह कमजोर इम्यूनिटी और एंटीबायोटिक रजिस्टेंस मान रहे हैं | खांसी अधिकतर बच्चों और बूढ़ो में ज़्यादा हो रही हैं यह खांसी 2 से 3 हफ्तों में ठीक होती हैं कभी कभी तो इससे भी ज़्यादा समय लग रहा हैं | खांसी के लिए आमतौर पर दी जाने वाली दवाइयाँ तो असर ही नहीं कर रही ऐसे में डॉक्टर को दवाएं  बदलकर हेवी डोज़ देने पड़ रहे हैं | जेपी के सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव  का कहना हें कि खांसी को ज़्यादातर लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं पहले अपने हिसाब से घरेलू दवाएं करते या मेडिकल से दवाएं लेते हैं, इनसे जब कोई फर्क नहीं होता तब अस्पताल आते हैं यही वजह हैं कि मरीज एंटीबायोटिक रजिस्टेंस हो रहे हैं | लोगो को खांसी होने पर सीधे अस्पताल आकर  डॉक्टर को दिखाकर दवाएं लेनी चाहिए  जल्दी आराम मिलेगा | डॉक्टर पंकज शुक्ला का कहना हैं कि अभी जो खांसी लोगो को चल रही हैं वह एंटी एलर्जिक हैं इसलिए मरीजों को एंटी एलर्जिक और ब्रोंकोडायलेटर आदि देने से ही आराम मिल रहा हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com