भोपाल : 14 फरवरी को माँ पार्वती नगर के पास सोना कारोबारी गौरव जैन के साथ अड़ीबाजी करने का मामला सामने आया था यह अड़ीबाजी करने वाले कोई और नहीं बल्कि लोगो की रक्षा करने वाले कोलार थाना के सिपाही थे इन्हें लोगों की रक्षा की ज़िम्मेदारी दी जाती हैं लेकिन इन लोगो ने ऐसी घिनौनी करतूत करके पूरे स्टाफ को बदनाम कर दिया हैं | दरअसल गौरव ज्वेलरी और मसाला कारोबारी हैं कोलार थाने के दो सिपाहियों देवेन्द्र श्रीवास्तव और रोहित शर्मा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गौरव को बंधक बनाया और उसे बंदूक दिखाकर जान से मरने की धमकी भी दी और साढ़े पाँच लाख रुपए एंठ लिए | इस मामले में थाना स्टाफ पर नियंत्रण न रख पाने के कारण टीआई को भी शक के घेरे में ले लिया गया हैं, इस मामले में टीआई की भूमिका भी जांच की जाएगी | दोनों सिपाहियों ने जब वारदात की तब दोनों ड्यूटी पर नहीं थे दोनों सिपाहियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं | अभी गिरफ्तारी नहीं हुई हैं गुरुवार को दोनों को निलंबित कर दिया था, शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया हैं | सिपाहियों पर दर्ज हुए अपराध की जांच कोलार में न करते हुए किसी और थाने में होगी शुक्रवार को ये आदेश भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने जारी कर दिए हैं |
|