ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली पहले चरण के लोक सभा चुनाव मे कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदान                बुरहानपुर : दोस्त को बचाने में दूसरा बच्चा भी डैम में डूबा दोनों की मौत |                इंदौर : 11वीं के छात्र की बाइक कार से टकराई थी, पिता के डर से जहर खाकर दी जान |                मंदसौर : नारकोटिक्स विंग इंस्पेक्टर संजीव सिंह का शव बायपास पर कार में मिला |                बैतूल : पत्नी ने मैसेज कर कहा मैं सुसाइड कर लूंगी, तो पति ने ही लगा ली फांसी |                रीवा : कंपनी के 17 लाख रु. गबन किए तो युवक को बनाया बंधक |                मैहर : इलेक्ट्रानिक शॉप में स्टेट टैक्स एईबी की दबिश, दस्तावेज़ खंगाले |                  
बिना महराम के भी हज यात्रा कर सकेंगी 45 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन 10 मार्च तक होंगे, हजयात्रा के लिए 3 फरवरी 2024 तक का पासपोर्ट और कोविड 19 का वैक्सीन सर्टिफिकेट ज़रूरी |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  हजयात्रियों  के लिए बहुत बड़ी खुशी की खबर हैं कि आवेदन की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू कर दी गई हैं आवेदन 10 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे सभी हज यात्रियों को मक्का मदीना का दीदार करना नसीब होने वाला हैं इस बार हज पर जाने की मंजूरी दिव्यांगों, बुजुर्ग और महिलाओं को मिली हैं | वहीं, आवेदक के पास भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की वैधता 3 फरवरी 2024 तक होना चाहिए नई व्यवस्था के अंतर्गत परिवार के अधिकतम 4 और न्यूनतम 1 वयस्क और दो अवयस्क आवेदन कर सकेंगे | अभी हजयात्रा के लिए कोई अधिकतम आयु निर्धारित नहीं की गई हैं | राजधानी में एयरपोर्ट रोड स्थित  हज हाउस दफ्तर में बंदे आयु सीमा को लेकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं | नई हज पॉलिसी के मुताबिक 45 साल से अधिक उम्र की महिलाएं अब अकेले हज यात्रा करने के लिए आवेदन कर पाएंगी हज यात्रा के आवेदकों को कोविड 19 वैक्सीन का डोज़ लगा होना चाहिए। आवेदक को पासपोर्ट का पहला और आखिरी पेज, सफेद बैकराउंड के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो,  कवर हेड के रद्द किए हुए चैक की कॉपी और पते के  प्रमाण की कॉपी अपलोड करनी होगी | इस बार आवेदन करते समय किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा 80 फीसदी हज यात्री राज्य हज कमेटियों की और से जाएंगे जबकि, 20 फीसदी यात्री प्राइवेट टूर ऑपरेटर के जरिए रवाना होंगे, इस साल केंद्र सरकार ने वीआईपी कोटा खत्म करके आम लोगों के लिए सीटें आवंटित की हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com