ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, जेसीबी से निकाला |                विदिशा : प्रमोशन की मांग लेकर खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंचा भृत्य, कर्मचारी भागे |                ग्वालियर : गुना में युवक से मारपीट करने वाले तीनों आरक्षक निलंबित |                धार : तंत्र सिद्ध करने के चक्कर में युवक की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार |                बुरहानपुर : सिर दर्द की बीमारी से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत |                  
पिता से मिलने आए थे माँ बेटे, प्रॉपर्टी विवाद के दौरान पिता पर चलाई गोली पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) मयूर विहार में रहने वाले ताहिर खान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था, ताहिर की दूसरी पत्नी अंजुम से ताहिर ने 2002 में शादी की थी, अंजुम के तीन बच्चे हैं 19 वर्षीय सिद्दीक ताहिर का सबसे बड़ा बेटा हैं, दूसरा बेटा 14 साल और तीसरा बेटा 9 साल का हैं | शादी के 14 साल बाद ताहिर ने अंजुम को तलाक दे दिया था,  अभी वह अपनी छटी पत्नी हुमा खान  के साथ रहता था हुमा अंजुम की रिश्ते में भतीजी लगती हैं बताया गया हैं कि अस्सी फीट रोड पर अंजुम के नाम से दो मकान हैं, इन मकानों पर अंजुम कब्जा चाहती थी | जिसको लेकर उसका ताहिर से हर कभी विवाद होता रहता था | इसी मामले पर बातचीत करने अंजुम 19 फरवरी दोपहर अपने बेटे सिद्दिक और नाबालिग बेटे और ऐशबाग में रहने वाले सिद्दिक के दोस्त राम विश्वकर्मा एवं दो अन्य साथियों के साथ मयूर विहार में ताहिर से मिलने पहुंची थी, प्रॉपर्टी को लेकर अंजुम की हुमा से कहा सुनी हुई तो ताहिर बीच मे आ गया तो सिद्दीक सीढ़ियां चढ़कर ऊपर पहुंचा और पिता पर गोली चला दी | इसके बाद सिद्दीक ने पिस्टल अपने साथी को देकर अपने हाथ में चाकू ले लिया लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उसकी यह हरकत कैद हों गई थी |  जिसके आधार पर पुलिस ने सिद्दीक को 21 फरवरी को गौतम नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था, और अंजुम को नादरा बस स्टेंड चौराहा से बुधवार को हिरासत में लिया उसके तीन साथियों की पुलिस तलाश कर रही हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com