ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
आरएनटीयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रो ने प्रोजेक्ट तैयार किया हैं जिसमें एक्सीडेंट होने पर कम से कम नुकसान होगा, जान जाने का खतरा होगा कम |

भोपाल : आरएनटीयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र यूनुस अंसारी, अमित शर्मा, गुड्डू कुमार, अजय कुमार ने एडवांस सेफ़्टी व्हीकल एंड  एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम पर प्रोजेक्ट तैयार किया हैं इसमें एक्सीडेंट होने पर कार की सेंसिंग टेक्निक के द्वारा स्वचालित न्यूमेटिक बंपर काम करेगा और होने वाली क्षति को 60 प्रतिशत तक कम करेगा इसके साथ ही एंटी एल्कोहालिक – इंफ्लेमेबल सेंसर भी लगाए गए हैं | आरएनटीयू में शुक्रवार से शुरू हुए दो दिवसीय शोध शिखर 2023 के प्रारंभ में आइसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि शोध नवाचार और उद्दमिता हमारी प्राथमिकता रही हैं एग्रीकल्चर विभाग के डॉ. अशोक वर्मा ने मल्टीलेवल फ़ार्मिंग तकनीक विकसित की हैं | जिसके  अनुसार शहरी क्षेत्रों में सब्जियों की खेती एक छोटे से एरिया मे की जा सकेगी इससे लोग कॉलोनी और सोसायटी में खाली पड़ी ज़मीन पर भी आर्गेनिक सब्जी उगा सकते हैं | डॉ. सीवी रामन  कॉलेज बिहार के छात्रो ने मधुमक्खी पालन के लिए नई तकनीक विकसित की हैं, इसमें सालभर शहद का उत्पादन हो सकेगा इन्होने फूलों की खेती के साथ मधुमक्खी पालन प्रयास किए जिनके सकारात्मक परिणामों से यह तकनीक विकसित हुई हैं | वहीं गुजरात की गणपत यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दर्द निवारक डिवाइस बनाई हैं, जो कि जोड़ो में होने वाले दर्द के लिए फायदेमंद हैं | इस यंत्र से बुजुर्गों महिलाओं और एथलीट्स को होने वाली परेशानियों से निजात मिल गई हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com