ब्रेकिंग न्यूज़ बीना : थर्मस से यात्रियों पर गिरी गरम चाय, वेंडर को पकड़ने में मची भगदड़ में ट्रेन से कूदे यात्रियों की मौत |                भोपाल : गूगल मैप पर रिव्यू के बड़े टास्क के बहाने युवक से 5 लाख 21 हज़ार रु. ठगे |                गुना : स्कूल में गिरी बच्ची को दिखना बंद हुआ, न परिवार को बताया न इलाज कराया |                रीवा : 1.23 करोड़ के घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ़्तार |                इंदौर : मौसी को बाय कहने गई बच्ची दूसरी मंजिल से गिरी, मौत |                इंदौर : ट्यूशन की मैडम ने चौथी कक्षा के छात्र का हाथ जला दिया, मामला दर्ज |                सागर : पैर टूटा तो बीएड की परीक्षा में छात्र ने लेटकर लिखे उत्तर |                  
उल्टी दस्त, डायबिटीज़, या हाई बीपी पीड़ित मरीज सबके लिए हमीदिया और जेपी में एक जैसा खाना सामान्य खाना न खाने वाले मरीजों को परेशानी, बाहर से करना पड़ रही खाने की व्यवस्था |

 

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) भोपाल के बड़े अस्पताल हमीदिया और जेपी में डायटीशियन के न होने से सब मरीजों को एक जैसा खाना मिल रहा हैं जिसकी वजह से मरीजों को खाने की व्यवस्था बाहर से करना पड़ती हैं | जिन मरीजों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है या जो बाहर से इलाज कराने इन अस्पतालों में आते हैं उन्हें खाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं | उल्टी दस्त से पीड़ित मरीज हो या हाई बीपी या डायबिटिक मरीज सबको सामान्य मरीज की तरह खाना दिया जा रहा है और अगर कोई कुछ बोलता हैं तो जवाब मिलता हैं खाना हे तो खाओ वरना मत लो जबकि ऐसे मरीजों को डॉक्टर बिना तेल मसाले का खाना खाने को बोलते हैं लेकिन जब यह मरीज हमीदिया या जेपी में भर्ती होते हैं तो इन्हें सामान्य खाना ही मिलता हैं जबकि डाइट चार्ट में इनको अलग से हल्का खाना दिए जाने का प्रावधान हैं | हमीदिया में मरीज की हालत के आधार पर डायटीशियन को डाइट तय करनी चाहिए इसकी जानकारी वार्ड से रसोई को जाएगी और उसी के आधार पर मरीजों के लिए खाना तैयार किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं होता हैं, हालांकि जेपी में डायटीशियन का प्रावधान नहीं हैं मरीज को कैसा खाना दिया जाएगा यह डॉक्टर पर्चे पर लिखते हैं | करीब 12 साल पहले हमीदिया में डाइट चार्ट का पालन होता था तब डायटीशियन मरीज के खाने की मॉनिटरिंग करते थे और दस्त सहित पेट की अन्य परेशानियों के मरीजों को खाने मे खिचड़ी के साथ मीठा दही दिया जाता था, लेकिन अब यह व्यवस्था खत्म कर दी गई हैं |

 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com