ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
भाजपा विधायकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री और कृषी मंत्री के कामकाज पर उठाए सवाल नए स्कूल भवन चालू होने से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गए, घटिया निर्माण पर जांच के निर्देश जारी |

भोपाल : मंगलवार को जबेरा से भाजपा विधायक धर्मेन्द्र भावसिंह लोधी व जावरा से राजेंद्र पांडे ने स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) इंदर सिंह परमार और विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कृषि मंत्री कमल पटेल के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए लोधी व पांडे ने परमार से कहा कि उनके क्षेत्रों मे स्कूलों के नए भवन बनाए गए हैं एक भी दिन क्लास नहीं लगी लेकिन उससे पहले ही वह जर्जर हो गए कई जगह घटिया निर्माण हुआ हैं | विधानसभा अध्यक्ष डॉ. गिरीश गौतम ने भी इसे गंभीर मामला बताया हैं | सफाई देते हुए परमार ने कहा कि उनके विभाग के पास तो कोई तकनीकी अमला नही हैं | संभवतः निर्माण का काम तो पीडब्ल्यूडी की इकाई पीआईयू ने किया हैं क्रियान्वयन का जिम्मा ग्राम पंचायतों व शाला विकास समिति के पास हैं | फिर भी जिन स्कूलों की बात विधायकों ने रखी हैं उनके साथ ही पूरे प्रदेश मे ऐसे स्कूल भवनों की जांच कराई जाएगी | कृषि मंत्री कमल पटेल को लेकर राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर मिट्टी परीक्षण केंद्र बंद पड़े है,  किसान परेशान हैं | इस पर पटेल ने कहा कि वह बहुत जल्द ही सभी कमियां दूर करेंगे इस बात पर शुक्ला ने तंज़िया लहजे में कहा कि ‘यहां यह कहना ठीक हैं, लेकिन 5 साल से जो कर रहे हैं, 4-5 दिन मे हो जाए’ कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री  स्व. अर्जुन सिंह की भोपाल मे लगी मूर्ति के लोकार्पण का मुद्दा उठाया |  सिसोदिया ने कांग्रेस पर विकास यात्राओं में पत्थरबाजी कराने का आरोप लगाया | सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस के मित्रों को भाजपा की सड़कों पर चलने के बावजूद विकास नहीं दिखता तो लक्ष्मण सिंह बोले, नेहरु जी ने गांधीसागर बनवाया, तो यह नहीं कहा था कि भाजपा के लोगों को पानी नहीं मिलेगा | वहीं भाजपा के खेमे मे शामिल हो चुके कांग्रेस विधायक सचिन बिरला पूरे बजट सत्र में अनुपस्थित रहेंगे |      

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com