ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, जेसीबी से निकाला |                विदिशा : प्रमोशन की मांग लेकर खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंचा भृत्य, कर्मचारी भागे |                ग्वालियर : गुना में युवक से मारपीट करने वाले तीनों आरक्षक निलंबित |                धार : तंत्र सिद्ध करने के चक्कर में युवक की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार |                बुरहानपुर : सिर दर्द की बीमारी से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत |                  
लाड़ली बहना योजना की लॉंन्चिंग पर शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओ को हर महीने एक हज़ार की राशि देने का वादा किया, पहली किस्त 10 जून को जारी होगी |

भोपाल : (नुजहत सुल्तान ) भोपाल के जंबुरी मैदान में रविवार को मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ एक लाख से अधिक महिलाओं की उपस्थिती मे किया गया | शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की लाभार्थी कविता मसतेरिया का फार्म भरकर लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की | इस योजना का लाभ आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को भी दिया जाएगा | जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं हैं उनके खाते सरकार खुलवाएगी | सीएम ने कहा कि इस योजना के लिए न तो आय प्रमाण पत्र, लगेगा और न मूल निवासी प्रमाण पत्र, सरकारी अमले और बीजेपी की ट्रेनिंग के बाद से फार्म भरना शुरू हो जाएंगे | फार्म 25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे, इन्हें पंचायतों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, निगम वार्ड दफ्तरों से ले सकते हैं | फार्म भरने के लिए हर शहर गाँव में शिविर लगेंगे | हर शिविर में एक दिन मे 30 फार्म भरे जाएंगे,  यदि कोई पैसे मांगे या गड़बड़ी करे तो 181 पर कॉल करें | सीएम बोले इस योजना का महत्व हैं महिलाएं किसी पर निर्भर न रहे अपनी छोटी मोटी जरूरतों के लिए पति के आगे हाथ न फैलाएं, यह सिर्फ एक हज़ार रु. देने की योजना नहीं हैं, बल्कि महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ाने वाला क्रांतिकारी अभियान हैं | उन्होने कहा कि लाड़ली बहना सेना भी बनाई जाएगी, ताकि कोई गड़बड़ी न करे | इस योजना के अंतर्गत 23 से 60 साल तक की सभी महिलाएं आएंगी इसमें विवाहिता, तलाक़शुदा, परित्यक्ता भी पात्र हैं | लेकिन परिवार मे कोई सरकारी नौकरी, निगम मंडल में स्थायी या संविदाकर्मी न हो, महिला के पास कार न हो, परिवार में कोई इंकम टैक्स न देता हो, परिवार की आय 2.5 लाख से कम हो उन महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा | भाषण  के अंत में शिवराज सिंह चौहान मंच पर घुटनों के बल खड़े होकर बोले कि बहनों की सेवा करके लगा कि उनका सीएम बनकर जीवन सफल हो गया | वो बोले बहने संकल्प लेकर जाएं कि तुमने ज़िंदगी बदलने का काम किया हैं इसलिए हम भी भाजपा सरकार के साथ चलेंगे, ताकि भाजपा सरकार बनी रहे |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com