ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
नकबजनी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा, दिन में सुने मकान की रैकी कर रात को करता था चोरी

भोपाल : डीसीपी ज़ोन-02 श्रद्धा तिवारी ने बताया कि मीनाल रेसिडेंसी में लगातार एक के बाद एक नकबजनी की घटनाएं हो रही हैं| दरअसल  रायसेन निवासी 25 वर्षीय टीकाराम लोधी दिन में कॉलोनियों में घूमकर सूने मकान की रैकी करता था ओर रात में नकबजनी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था | सूचना मिलने पर पुलिस ने मीनाल रेसिडेंसी  में प्राइवेट वाहन से सिविल ड्रेस में गश्त शुरू की और एंबुश लगाए | आरोपी सूने मकान में घुंसने की कोशिश कर रहा था, तभी दबिश देकर पुलिस ने उसे धर दबोचा | उसने मीनाल रेसिडेंसी में जनवरी और फरवरी में नकबजनी की 10 वारदातें करना कबूला हैं | उसने वारदातें करने के लिए खुद के नियम कायदे  बना रखे थे पकड़े जाने के बाद आरोपी ने पुलिस  से कहा कि  एक बार जिस क्षेत्र में चोरी करते पकड़ा जाता हूँ दोबारा वहां चोरी नहीं करता हूँ | चार इमली अगला टारगेट हैं क्योंकि वहाँ के लोग पुलिस में शिकायत नहीं करते हैं | आरोपी चोरी का माल ताराचंद्र, राजू प्रजापति और चंदर को बेचता था, पुलिस ने तीनों ख़रीदारों को भी गिरफ्तार कर लिया हैं | आरोपी के पास से पुलिस को 12 लाख रु. का माल बरामद हुआ हैं जिसमें सोने चाँदी के जेवर, दो बाइक सहित चोरी के 30 गैस सिलेंडर भी शामिल हैं टीकाराम चोरी का सोना भोपाल के एचडीएफसी बैंक में गिरवी रखता था | इसके लिए वह ताराचन्द्र के आधार कार्ड का उपयोग करता था वह पुरानी बाइक खरीदकर चोरी के पैसों से उसे ठीक करता था, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने जनवरी और फरवरी में मीनाल रेसिडेंसी के सूने घरों को हर तीसरे दिन निशाना बनाया उसका कहना था कि उसे यह नौकरी (नकबजनी) करते हुए पांच साल हो गए हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com