ब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात : ट्रक और कार की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत |                हैदराबाद : ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दो किमी तक घसीटा, बाइकर ने ट्रक से लटककर बचाई जान |                 महू : पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से झुलसे तीन मजदूरों में से एक की मौत |                शिवपुरी : जमीन बेचने से नाराज दो बेटों ने मिलकर पिता की हत्या कर शव खंडहर में फेंका |                सतना : पत्नी के सामने चाकू से कर दी युवक की हत्या |                भिंड : प्रदेश के हाइवे पर यूपी के कलेक्टर का ‘बैरियर’ नया पुल बनने तक ट्रैफिक बंद |                रायसेन : एसडीएम की कार के ड्राइवर ने ऑटो में मारा कट, एक की मौत, सात लोग घायल |                भोपाल : 10वीं की छात्रा को 49 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला स्कूल वैन चालक गिरफ्तार |                  
दोस्ती निभाने गया था शोएब कनपटी पर लगी गोली इलाज के दौरान हुई मौत, गोली मारने का आरोप सलमान पर |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) बुधवारा में रहने वाले 30 वर्षीय सैयद शोएब अहमद अपने दोस्त फैजल के साथ हुई मारपीट का बदला लेने अपने साथियों के साथ रात करीब डेढ़ बजे मुल्ला कॉलोनी पहुंचा था, इसी दौरान शोएब की दाहिनी कनपटी पर गोली लग गई | ये गोली उसके सिर तक पहुंची, लेकिन बाहर नहीं निकली उसे एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी सांसे थम गई, यह वारदात शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात की हैं | दरअसल मुल्ला कॉलोनी में शोएब के दोस्त फैजल और इलाक़े के बदमाश सलमान के परिवार के बच्चों में झगड़ा हो गया था इस पर फैजल ने सलमान के परिवार के बच्चों के साथ मारपीट कर दी थी इस पर गुस्साए सलमान ने अपने भाई इरशाद व अन्य साथियों के साथ मिलकर फैजल से मारपीट करते हुए उसके पैर मे चाकू मार दिया था | इस बात का पता जब शोएब को चला तो वह फैजल के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए सलमान के ठिकाने पर पहुंचा था,  तभी उसे गोली लग गई | दोस्ती निभाते वक़्त शोएब अपनी जान से हाथ धो बैठा | गोली किन परिस्थितियों मे लगी हैं इसका खुलासा अभी नहीं हुआ हैं फिलहाल गोली मारने का आरोप सलमान पर लगा हैं | हालांकि उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा हैं कि गोली उसने नहीं मारी हैं | हैरत की बात तो यह हैं कि अभी तक पुलिस के पास न फरियादी पक्ष पहुंचा हैं और न आरोपी पक्ष इस कारण वारदात के 24 घंटे बीतने के बाद भी यह फैसला नहीं हो पाया कि गोली आखिर चलाई किसने हैं ? इस मामले मे सलमान सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया जा चुका हैं | शोएब की मौत के बाद अब हत्या की धारा बढाई जा रही हैं पुलिस को सलमान पक्ष और फैजल की तलाश हैं दोनों पक्षों के मिलने के बाद ही गोली चलने का खुलासा हो सकेगा |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com