भोपाल : ( नुजहत सुल्तान शहर में सिर्फ भैंसाखेड़ी स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में कोरोना का बूस्टर डोज़ लगाया जा रहा हैं लोग बूस्टर डोज के लिए परेशान हो रहे हैं आलम यह हैं कि कोरोना टीकाकरण करने वाले अफसरों – कर्मचारियों के पास दिनभर लोग फोन करके पूछताछ कर रहे हैं यही नहीं रोजाना चार छह लोग सीएमएचओ कार्यालय ज़िला टीकाकरण कार्यालय और जेपी अस्पताल पहुँचकर भी बूस्टर डोज़ के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं | जहां बूस्टर डोज़ लगाया जा रहा हैं वहां भी परेशानी यह हैं कि सिर्फ कोविशील्ड के डोज़ ही उपलब्ध हैं, यहाँ लोगो को एक डोज़ के लिए 386 रु. देना पड़ रहे हैं | पैसे देने पर यहाँ कोविशील्ड का डोज़ तो लग रहा हैं लेकिन कोवैक्सीन के डोज़ यहाँ भी उपलब्ध नहीं हैं | दरअसल शहर में हज के फार्म भरे जा रहे हैं अब तक करीब 10 हज़ार फार्म भरे जा चुके हैं इनमें से कई लोग ऐसे हैं जिन्होने बूस्टर डोज़ नहीं लगवाए थे हज यात्रा पर जाने के लिए टीकाकारण सर्टिफिकेट की मांग की गई तब परेशानी न हो, ये सोचकर भी लोग बूस्टर डोज़ लगवाना चाह रहे हैं |
|