ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, जेसीबी से निकाला |                विदिशा : प्रमोशन की मांग लेकर खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंचा भृत्य, कर्मचारी भागे |                ग्वालियर : गुना में युवक से मारपीट करने वाले तीनों आरक्षक निलंबित |                धार : तंत्र सिद्ध करने के चक्कर में युवक की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार |                बुरहानपुर : सिर दर्द की बीमारी से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत |                  
सिक्योरिटी गार्ड के अभाव में जेपी में हुई 3 साल में 7 बार चोरी चोर आईसीयू की सेंट्रल ऑक्सीज़न सप्लाई के कॉपर पाइप ही उड़ा ले गए |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) जेपी अस्पताल में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं, पिछले तीन सालों में 7 वारदातें हो चुकी हैं जिसमें चोरो ने करीब 10 लाख रुपए के उपकरण कॉपर पाइप और वायर पर हाथ साफ किया हैं | 12 मार्च की रात को चोर आईसीयू की सेंट्रल ऑक्सीज़न सप्लाई लाइन के कॉपर पाइप ही उखाड़कर ले गए | चोरी की वारदातों के लिए अस्पताल प्रबंधन सिक्योरिटी एजेंसी को जिम्मेदार ठहरा रहा हैं, जबकि सिक्योरिटी एजेंसी गार्ड की संख्या कम होने का हवाला देकर पल्ला झाड़  रही हैं | एजेंसी ने प्रबंधन को पत्र लिखकर गार्ड की संख्या 10-12 से बढ़ाकर 30 करने को  कहा हैं | जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना हैं कि गार्ड की संख्या ऊपर से तय होती हैं हम इसे नहीं बढ़ा सकते | अस्पताल प्रबंधन ने सिर्फ तीन  बार ही चोरी का प्रकरण दर्ज कराया हैं, यही नहीं अस्पताल परिसर की सिक्योरिटी का जिम्मा संभालने वाली इंदौरिया सिक्योरिटी एजेंसी पर दो बार में 60-60 हज़ार रुपए जुर्माना लगाया हैं | बार-बार हो रही चोरी की वारदातों के बावजूद प्रबंधन ने इस बार भी पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी हैं | सिक्योरिटी गार्ड के अभाव में हो रही अधिक चोरी की वारदातें जहां चोरी की घटना हुई वहाँ गार्ड ही नहीं थे | एजेंसी ने दी टेंडर विड्रा करने की धमकी तो प्रबंधन ने कहा कि सिक्योरिटी एजेंसी पर पैनाल्टी लगेगी, कंपनी ने टेंडर विड्रा किया तो ब्लैकलिस्ट करेंगे |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com