ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल : शराब ठेकेदार के आदमियों ने सुनार पिता-पुत्र को रोककर की मारपीट |                टीकमगढ़ : गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मौके से भागा युवक |                बैतूल : हादसे में लोगों को बचाने आए ग्रामीणों को टवेरा ने कुचला, दो की मौत |                महिदपुर : डूब रहे किशोर को बचाने बुआ और चाची भी कूदीं, तीनों की मौत |                दतिया : उधारी के रुपए लेने मंडी जा रहे दो सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत |                  
आईईएलटीएस का पेपर 1 लाख रुपए में बेचा दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं |

भोपाल : राजधानी में अब इंटरनेशनल इंग्लिश लैंगवेज टेस्टिंग सिस्टम ( आईईएलटीएस )  परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया हैं यह पर्चा कोरियर कंपनी के कर्मचारी और लोडिंग वाहन के मालिक की मिलीभगत से 01 लाख रु. मे लीक किया गया था, दरअसल सुंदर नगर अशोका गार्डन में रहने वाले सुनील कुमार सक्सेना ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड कंपनी के ऑपरेशन इंचार्ज हैं | उन्होने पुलिस को बताया कि गुड़गांव की आईडीपी एजुकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कनाडा, आस्ट्रेलिया और यूके जाने वाले छात्रों और आप्रवासियों के लिए पूरे भारत में आईईएलटीसी की परीक्षा आयोजित कराती हैं |  यह परीक्षा इन देशों का वीज़ा प्राप्त करने  के लिए पास करना आवश्यक हैं | कंपनी ने फरवरी की 8 तारीख को गुड़गांव से परीक्षा पत्रों की एक खेप इंडिगो की फ्लाइट से भोपाल भेजी थी, कोरियर 9 फरवरी की सुबह भोपाल पहुंचा | ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के कर्मचारी कपिल करण ने 9 फरवरी की सुबह 8.45 बजे पार्सल लिया, कपिल बैग को लोडिंग वाहन में रखकर पार्किंग में दूसरी फ्लाइट आने का इंतज़ार करने लगा इसी बीच गाड़ी मालिक शेफ शफी स्टेट हैंगर स्थित कार्गो कार्यालय पहुंचा वह ड्राइवर को पार्किंग एरिया में उतारकर कपिल के साथ गाड़ी लेकर चला गया | थोड़ी दूर जाने के बाद लोडिंग वाहन से पेपर के बैग को उतारकर इनोवा कार में रखकर चल दिया इनोवा कार के साथ एक कार और थी, दोनों गाड़ियां पंचवटी कॉलोनी रोड स्थित होटल रॉयल अटलांटिस पहुंची, होटल के एक रूम में बैग दलाल दीपक को सौंप दिया पेपर वाले बैग को दीपक बेडरूम में ले गया | थोड़ी देर बाद पेपर वाला बैग शफी को वापस कर दिया इसके बाद शेफ और कपिल पेपर लेकर एयरपोर्ट की पार्किंग में गए उन्होने बैग को लोडिंग वाहन  में रखकर कंपनी के गोविंदपुरा कार्यालय पहुंचाया | इसी दौरान पेपर लीक करने की वारदात की गई | जांच के लिए 17 मार्च को दिल्ली से टीम पहुंची, कपिल ने पूछताछ में पेपर लीक में शामिल होने का खुलासा किया | गाड़ी मालिक शफी ने 3 महीने पहले दीपक के साथ मिलकर यह साजिश रची थी, पेपर लीक के लिए उसने 1 लाख रुपए लिए थे | इस मामले में कोहेफिज़ा पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी, लोडिंग वाहन के मालिक और दलाल दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com