ब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात : ट्रक और कार की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत |                हैदराबाद : ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दो किमी तक घसीटा, बाइकर ने ट्रक से लटककर बचाई जान |                 महू : पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से झुलसे तीन मजदूरों में से एक की मौत |                शिवपुरी : जमीन बेचने से नाराज दो बेटों ने मिलकर पिता की हत्या कर शव खंडहर में फेंका |                सतना : पत्नी के सामने चाकू से कर दी युवक की हत्या |                भिंड : प्रदेश के हाइवे पर यूपी के कलेक्टर का ‘बैरियर’ नया पुल बनने तक ट्रैफिक बंद |                रायसेन : एसडीएम की कार के ड्राइवर ने ऑटो में मारा कट, एक की मौत, सात लोग घायल |                भोपाल : 10वीं की छात्रा को 49 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला स्कूल वैन चालक गिरफ्तार |                  
फ़ौती नामांतरण करने के नाम पर नायब तहसीलदार के दो कर्मचारी एक ही समय में रिश्वत की रकम अपनी अपनी जेब में रखते रंगे हाथों पकड़ाए |

भोपाल :एक ही दफ्तर के दो कर्मचारी एक समय में रिश्वत लेते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए उन्होने फ़ौती नामांतरण करने के लिए रिश्वत मांगी थी | पहले मामले में लोकयुक्त पुलिस से मिसरोद निवासी सचिन सेन ने शिकायत की थी, बताया था कि उनके परिचित ओमप्रकाश मीना और बबलू मीना के फ़ौती नामांतरण के प्रकरण तहसीलदार शिवांगी खरे की कोर्ट में 6 महीने से लंबित हैं, इनमें आदेश निकालने के लिए नायब तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ बाबू लक्ष्मी नारायण मिश्रा नायब तहसीलदार को देने के नाम से रिश्वत मांग रहे थे | न देने पर फाइल पेंडिंग रख रहे हैं, लक्ष्मी नारायण ने दो फाइलें निपटाने के लिए प्रति फाइल 50-50 हज़ार रुपए में सौदा तय किया था, इनमें से आधी रकम यानी 50 हज़ार रुपए रिश्वत ली, दूसरे मामले में पटेल सदन मिसरोद में रहने वाले राजकुमार पाटीदार ने लोकायुक्त पुलिस से बीती 24 मार्च को शिकायत की थी कि राजकुमार किसानी के अलावा वकालत भी करते हैं नयापुरा में रहने वाली मीना बिष्ट का भूमि नामांतरण का मामला  नायब तहसीलदार बैरागढ़ चींचली आदित्य झंगाले की कोर्ट में लगा था, मीना की नामांतरण फ़ौती फाइल इसी कार्यालय में पेंडिंग हैं  आदेश कराने के नाम पर सौदान सिंह ने प्रति फाइल 5-5 हज़ार रुपए मांगे जिसमें से 15 हज़ार रुपए  अभी लिए | शिकायत मिलने पर सोमवार दोपहर इंस्पेक्टर रजनी तिवारी अपनी टीम के साथ दफ्तर पहुंची यहाँ लक्ष्मी नारायण ने सचिन से 50 हज़ार रु. की राशि लेकर अपनी जेब में रखी वहीं सौदान भी 15 हज़ार रु. लेकर अपनी जेब में रख रहे थे, तभी इंस्पेक्टर नीलम पटवा की टीम भी यहां पहुँच गई, टीम ने उन दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया हैं | और जिस पेंट मे उन्होने रिश्वत की रकम रखी वो पेंट उतरवाकर उन्हे नया लोअर म्ंगाकर दिया पेंट जब्त कर ली ताकि आगे की कार्रवाई पूरी की जा सके | ऐसा पहली बार हुआ हैं जब एक ही समय में एक साथ एक ही दफ्तर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दो नायब तहसीलदारों के बाबुओं को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा हैं | इस दफ्तर में कुल पाँच सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, पुलिस की दबिश के बाद जब इन कैमरों के फुटेज मांगे तो पता चला कि वह काफी समय से बंद पड़े हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com