ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
सुलोचन की लत लगाकर बच्चो से सूने मकानों की रैकी कराकर चोरी की वारदात को अंजाम देते चोरी का माल कबाड़े की दुकान में रखवाते, दो नाबालिग सहित तीन आरोपी हिरासत में |

भोपाल : बच्चो को सुलोचन के नशे की लत लगाकर उन्हे पहले सूने मकानों में भेजकर रैकी कराते और फिर उनसे चोरी करवाकर चोरी का माल अपनी कबाड़े की दुकान में रखवाते | आरोपी 12 नंबर मल्टी के स्लम एरिया क्षेत्र के बच्चों से पहले जान पहचान करते फिर उनसे चोरी करवाते थे, बच्चे नशे की लत में यह काम करते उन्हें सुलोचन के नशे की आदत डालने वाले आरोपी रमज़ान अपनी भरत नगर, शाहपुरा स्थित एवं फरार आरोपी इरफ़ान अपनी सर्वधर्म पुलिया के पास स्थित कबाड़े की दुकान पर बड़ी मात्रा में सुलोचन ट्यूब रखते हैं | तन्मय जैन ने पुलिस को बताया कि उनका ई- अरेरा कॉलोनी स्थित मकान पिछले दो महीनों से खाली पड़ा था, खाली मकान से उनका एसी, गीजर, तोड़कर वायर चोरी किए गए थे, साथ ही मकान में लगे सभी नल, पंखे, लिफ्ट एवं पानी की मोटर भी चोरी हो गई थी | पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिस जगह चोरी की वारदात हुई वहाँ के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोरी में छोटे बच्चे शामिल हैं, इसी बीच पुलिस को किसी ने बताया कि 10 नंबर मार्केट के पास दो व्यक्ति दो नाबालिग बच्चों के साथ सूने मकानों की रैकी कर रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने 10 नंबर मार्केट के पास से दो संदेही व्यक्ति साहिल एवं ऋतिक आटूटे को 16 व 13 वर्षीय दो नाबालिग बच्चों के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होने बताया कि बच्चों को सुलोचन का नशा करवाकर उनसे चोरी कराते हैं | इसके बाद सिटी चाइल्ड लाइन की टीम के सदस्यों ने बच्चों से पूछा तो बच्चो ने बताया कि ऋतिक, साहिल, रमज़ान और इरफ़ान कबाड़ी द्वारा सुलोचन के नशे का लालच देकर चोरी कराई जाती हैं | बच्चों की तलाशी ली गई तो उनके पास से सुलोचन के एक एक ट्यूब मिले | साहिल, ऋतिक एवं रमजान से बड़ी मात्रा में सुलोचन के ट्यूब जब्त किए गए हैं | आरोपियों ने बच्चो से महीने भर में 10 सूने मकानों से लोहा, पीतल चोरी कराया हैं चोरी करवाते समय आरोपी साहिल और ऋतिक मौजूद रहते थे पुलिस ने चोरी कराने वाले कबाड़ी गिरोह के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com