ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
हमीदिया अस्पताल में साल के शुरुआती तीन महीनों मे हुई चार बार चोरी की वारदात एफआईआर सिर्फ एक बार क्यों ? कॉपर के वायर और कॉपर के पाइप पर फिर हाथ साफ |

भोपाल : ( नुजहत सुल्तान ) हमीदिया अस्पताल में लगातार चोरी की वारदातें उजागर हो रही हैं अभी शुरूआती साल के तीन महीने गुजरे हैं लेकिन हमीदिया में इन तीन महीनों में चार बार चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और इतना ही नहीं चोर बार-बार एक ही पैटर्न पर चोरी करते हैं | हर बार चोर कॉपर के वायर और कॉपर के पाइप ही चुरा कर ले जाते हैं | 12 मार्च की रात आईसीयू से सेंट्रल ऑक्सीज़न सप्लाई लाइन के कॉपर वायर पर चोरों ने हाथ साफ किया था | अभी 25 मार्च को फिर चोर गायनिक ओटी से कॉपर वायर चुरा ले गए जिम्मेदार चोरी की घटनाओं को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, चार बार चोरी होने के बावजूद भी सिर्फ एक ही बार एफआईआर दर्ज कराई हैं | ऐसे में अब अस्पताल प्रबंधक और स्टाफ पर भी चोरो के साथ मिलीभगत का आरोप लग रहा हैं | आशंका जताई जा रही हें कि चोरों का एक गिरोह यहां सक्रिय हैं इस कारण चोर आसानी से चोरी करने में सफल हो जाते हैं | अस्पताल की और से चोरी रोकने के उपाय करने के बाद भी चोरी हो गई | अब यहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई हैं और सिक्योरिटी गार्ड की भी संख्या बढ़ाने का कहा हैं | अस्पताल में दिनभर में तीन हज़ार से भी ज़्यादा लोगों का आना-जाना रहता हैं और यहां सिर्फ 10 सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं | कम से कम यहां 30 गार्ड और तैनात होने चाहिए | अस्पताल में प्रवेश के लिए 2 प्रमुख रास्ते पहला मयूर पार्क की

ओर दूसरा सीएमएचओ कार्यालय की ओर से, इसके अलावा बैंक, रेडक्रॉस की ओर से भी प्रवेश संभव हैं | यही नहीं बिल्डिंग के अंदर आने के लिए आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर रास्ते हैं | अब सिक्योरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाने के लिए विभाग के आला अधिकारियों से अनुमति ली जाएगी और अवांछित खुले रस्तों को भी बंद किया जाएगा जिससे चोरी की वारदातों को रोका जा सके |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com