ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
शादी के तीन महीने बाद हुई सपना की मौत को लेकर परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप ससुराल वालों ने साड़ी से फंदा लगाना बताया जबकि गले पर थे रस्सी के निशान

भोपाल : ( नुजहत सुल्तान ) 18 मार्च की रात कोलार के ग्राम बंदोरी में रहने वाली सपना लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी सपना की शादी दिसंबर 2022 में छोला मंदिर निवासी जितेंद्र लोधी से हुई थी | सपना के परिजनो का आरोप हैं कि उसके ससुराल वाले उसे एसयूवी लाने के लिए उकसा रहे थे उनकी मांग पूरी नही हुई तो उन्होने सपना की हत्या कर दी | जबकि सपना के ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं | सपना लोधी को 18 मार्च की रात फंदे पर लटका देख ससुराल पक्ष ने उसे अस्पताल पहुंचाया था,  पीएम रिपोर्ट में फंदा लगने  से मौत की पुष्टि हुई हैं जबकि परिजनों के लगाए आरोप अभी सिद्ध नहीं हुए हैं, मृतक के परिवार वालों ने इस मामले में कई सवाल उठाए हैं उनका कहना हैं कि जब सपना ने साड़ी से फंदा लगाया हैं तो उसके गले पर रस्सी के निशान क्यों हैं ? पीएम के समय जो वीडियो बनाया गया, उसमें सपना के दाहिने हाथ में चोट ओर सूजन हैं ?  सपना की पीठ, पैर, कंधे, कमर और गर्दन के पीछे चोट के निशान हैं, जो फांसी लगाने से नहीं आ सकते ?  फांसी लगाई तो पंखे की पंखुड़ियां टेढ़ी नहीं हुई जबकि किसी भी फांसी के केस में पंखुड़ियां टेढ़ी हो जाती हैं ? जिस कमरे में फंदा लगाना बताया गया वहां साड़ी को तह लगाकर रखा गया था, बाद में यही साड़ी पुलिस को दी गई ? पंखे की पंखुड़ियों पर धूल लगी थी, जिसे साड़ी से फंदा बनाने के दौरान साफ हो जाना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ ? सपना के बाप ने  इन सवालों के साथ साथ यह भी कहा कि एफआईआर के इतने दिनों के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई हैं ? रस्सी और साड़ी को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब जल्द ही फोरेंसिक साइंस लैब ( एफएसएल ) की रिपोर्ट से मिल जाएगा | केस का इंवेस्टिगेशन एसीपी निशातपुरा ऋचा जैन कर रही हैं, ऋचा का कहना हैं कि दहेज हत्या का मामला परिवार के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिले सुबूतों के आधार पर दर्ज किया गया हैं  पुलिस ने इस मामले में पति सहित चार लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com