ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली पहले चरण के लोक सभा चुनाव मे कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदान                बुरहानपुर : दोस्त को बचाने में दूसरा बच्चा भी डैम में डूबा दोनों की मौत |                इंदौर : 11वीं के छात्र की बाइक कार से टकराई थी, पिता के डर से जहर खाकर दी जान |                मंदसौर : नारकोटिक्स विंग इंस्पेक्टर संजीव सिंह का शव बायपास पर कार में मिला |                बैतूल : पत्नी ने मैसेज कर कहा मैं सुसाइड कर लूंगी, तो पति ने ही लगा ली फांसी |                रीवा : कंपनी के 17 लाख रु. गबन किए तो युवक को बनाया बंधक |                मैहर : इलेक्ट्रानिक शॉप में स्टेट टैक्स एईबी की दबिश, दस्तावेज़ खंगाले |                  
हादसे से ज़्यादा बचावकर्मियों की लापरवाही ने ली जानें एक साथ 33 अर्थियां निकली |

इंदौर : गुरुवार को हुए मंदिर की बावड़ी में हादसे के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई 19 घंटे लगातार चले रेसक्यू ऑपरेशन में आर्मी  और एनडीआरएफ के जवानों ने आखिरी शव सुनील सोलंकी का निकाला इस शव को निकालने में करीब 6 घंटे का समय लगा, क्योंकि यह बावड़ी में काफी गहराई में फंसा था | बचावकर्मियों की लापरवाही से अधिक लोगों की जाने गईं यदि नगर-निगम, प्रशासन, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड बावड़ी और अपने इंतेजाम को लेकर गंभीर होता तो कई लोगों की जानें बच सकती थी | लेकिन अफसरों को हादसे की रात 11 बजे तक अंदाजा नहीं था कि बावड़ी में 20 शव और हैं | वहीं पानी 5 फीट माना जा रहा था लेकिन निकला 30 फीट | जिस रस्सी से लोगो को  निकाला जा रहा था उसके टूटने से भी गई कई जानें | 60 फीट गहरी बावड़ी में टॉर्च से लोगों को ढूंढा जा रहा था | अगर बचावकर्मी थोड़ी सी सतर्कता बरतते तो इतनी जाने नहीं जाती एमवाय अस्पताल में गुरुवार दोपहर करीब चार बजे मृतकों को लेकर एंबुलेंस अस्पताल आने लगी थी डॉक्टर बोले 25 सालों के  कार्यकाल में एक साथ इतनी मौतें कभी नहीं देखी रोज़ पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के भी हाथ काँप रहे थे, पाँच घंटे में 12 शव अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनो के चेहरों पर बेबसी, कसक, गुस्सा और अफसोस हमें भी विचलित कर रहा था उनका दर्द देखकर हम भी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए बच्चो का पीएम करना आसान नहीं था सबसे पहले पीएम टेबल पर दो साल के बच्चे का शव आया जिसे देखकर आँखें नम और गला रूंध गया था | हम कोशिश में थे कि जल्दी से पीएम हो जाए ताकि परिजनों को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़े सारे सीएमओ और जूनियर डॉक्टरों ने मृत घोषित करने की प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की 17 घंटे तक बिना रुके लगातार 36 पीएम किए |  कोरोना काल के बाद पहली बार इतनी चिताएं एक साथ शमशान में देखी गई | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों का हाल जानने एप्पल अस्पताल पहुंचे, उन्होने कहा कि चिंता न करे सरकार इलाज में कोई कमी नहीं  छोड़ेगी उन्होने घटना स्थल का जायजा भी लिया और मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं | इसके अलावा प्रदेशभर में जहां कुएं बावड़ी ढंके गए हैं उनकी जांच शुरू करवा रहे हैं ताकि दोबारा ऐसी घटना फिर न हो | वहीं पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव मुरली कुमार सोमनानी के खिलाफ  गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया हैं और दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया हैं | 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com