ओंकारेश्वर : गुजरात के बड़ौदा से 11 श्रद्धालु रविवार सुबह ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए ओंकारेश्वर पहुंचे थे | सभी श्रद्धालु नर्मदा में पानी कम देखकर बीच चट्टानों पर स्नान करने पहुँच गए, तभी अचानक बांध से पानी छोड़ दिया गया पानी इतनी तेज़ी से आया कि तीर्थयात्री किनारे तक नहीं पहुँच सके जिससे 11 श्रद्धालु बीच नर्मदा में फंस गए | तभी सब लोग घबराकर किनारे तक जाने लगे लेकिन पैर टिक नहीं रहे थे फिर सभी ने चट्टानों पर खड़े रहकर शोर मचाना शुरू कर दिया तभी घाटों पर मौजूद नाविकों ने सतर्कता से लाइफ जैकेट और रस्सी के सहारे सभी लोगों को सही सलामत पानी से बाहर निकाल लिया | पुनासा एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने बताया कि बांध की टरबाइन लगातार चल रही थी, बांध से सायरन बजाकर अलर्ट भी किया जाता हैं, समझाइश के बाद भी लोग चट्टानों तक चले जाते हैं | आज नाविकों की सजगता से बड़ा हादसा टल गया |
|