ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
गरीब लोगों के नाम के खाते खुलवाकर उसमें ठगी की रकम जमा कराने वाला जालसाज क्राइम ब्रांच की कस्टडी से जेल ले जाते समय गाड़ी से कूदकर भाग निकला |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  दो दिन पहले साइबर क्राइम ब्रांच ने श्यामनगर बरखेड़ा पठानी निवासी हर्ष यादव की शिकायत पर शांति नगर, बरखेड़ा पठानी निवासी भगवान सिंह ठाकुर और लहारपुर कटारा हिल्स निवासी अमोल गोडगे के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था | हर्ष ने भगवान सिंह को बोला कि उसे कारोबार करने के लिए 2 लाख रु. लोन चाहिए इसके बाद भगवान ने अमोल से हर्ष की मुलाकात कराई | अमोल ने झांसा दिया कि उसे नया बैंक खाता खुलवाकर साथ में 2000 रु. प्रोसेसिंग फीस के देगा तो ही लोन दिलवाएगा | हर्ष ने 2000 रु. दिए और बैंक खाता खोलकर उसका एटीएम, पासबुक, चेकबुक आदि अमोल को दे दिया अप्रैल के महीने में उसे लोन के लिए दस्तावेज़ भी दिए थे | अमोल ने धोखाधड़ी करते हुए अपना मोबाइल नंबर उसके खाते मे रजिस्टर्ड करा लिया जब लोन नहीं मिला तो हर्ष ने अपने दस्तावेज़ वापस मांगे जिसे अनमोल ने देने से मना कर दिया बैंक से जानकारी मिली कि खाते में 18 लाख रु. जमा हुए और निकाले गए हैं, क्राइम ब्रांच ने भगवान सिंह ठाकुर, अमोल गोडगे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उन्होने बताया कि वह दूसरे लोगों के नाम से खाते खुलवाकर उसमें ठगी की रकम जमा कराते हैं | क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया हैं | गिरोह के मास्टर माइंड पश्चिम चंपारण बिहार के हैं जबकि उनके सहयोगी भोपाल के रहने वाले हैं | क्राइम ब्रांच ने शिवम और आलोक को रिमांड पर लिया हैं कोर्ट ने भगवान सिंह, अमोल, अंकित और अभिषेक के जेल वारंट बनाए थे | क्राइम ब्रांच की टीम सभी आरोपियों को जेल दाखिल कराने जा रही थी तभी गाड़ी मे पीछे बैठे साइबर ठग अमोल ने लालघाटी पर दरवाजे को धक्का दिया और गाड़ी से कूदकर दौड़ लगा दी, ड्राइवर ने गाड़ी रोकी जब तक वह दूर निकल गया था टीम ने दूसरे तीन साथियों को संभालने के चक्कर में उसका पीछा नहीं किया | और वह फरार हो गया अमोल को फरार कराने मे उसके भाई का हाथ हैं लालघाटी से अमोल अपने भाई के साथ स्कूटर से भाग निकला पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं |  

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com