ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
पकड़े गए सायबर ठगों के बैंक खातों के लिए उपयोग हुआ ई-मेल आईडी उनके फोन के अलावा पाकिस्तान के फैसलाबाद में भी लॉंगइन हो रहा हैं |

भोपाल : सायबर ठगी के आरोप में पुलिस ने छह जालसाजों को पकड़ा था बीती 11 अप्रैल को पुलिस इनमें से चार को न्यायिक हिरासत में लेकर भोपाल सेंट्रल जेल ले जा रही थी, इसी दौरान लालघाटी के पास रेड सिग्नल पर पुलिस की गाड़ी रुकने से एक आरोपी अमोल हथकड़ी से हाथ निकालकर भाग निकला था बाद में पुलिस ने उसे सीहोर से गिरफ्तार कर लिया हैं | यह गिरोह बैंक खाते किराए पर देकर सायबर ठगी से मिली रकम क्रिप्टो करंसी के माध्यम से भोपाल सहित देशभर में ट्रांसफर करते थे | इस गिरोह के मास्टरमाइंड आलोक का पाकिस्तान कनेक्शन भोपाल सायबर पुलिस को मिल गया हैं, टीम के हत्थे  चढ़े आलोक कुमार के नाम से खुले बैंक खाते के लिए इस्तेमाल हुआ ई-मेल आईडी उसके फोन के अलावा पाकिस्तान के फैसलाबाद में भी लॉंगइन हो रहा हैं | इसके अलावा क्रिप्टो करंसी की एप्लिकेशन भी उसके फोन के साथ-साथ फैसलाबाद में लॉंगइन हो रही हैं | वह जिन वॉटसएप नंबर्स पर बात कर रहा हैं वो भी पाकिस्तान के ही हैं, और उसके फोन में मिले वॉयस नोट में पाकिस्तानी टोन भी सुनाई दे रही हैं | पुलिस का कहना हैं कि आलोक के फोन में जो पाकिस्तानी नंबर मिला हैं वे एमी नाम से सेव हैं, पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसके गाँव में बहुत सारे लोग लॉटरी फ्रॉड और केबीसी फ्रॉड करते हैं, उनमें से ही एक से उसे पाकिस्तानी नंबर मिला था | वह यह भी जानता हैं कि क्रिप्टो करंसी के जरिए पाकिस्तान भेजा जा रहा पैसा लॉटरी फ्रॉड और केबीसी फ्रॉड से जुटाया गया हैं | आलोक पहले भी 2021 में फर्जी बैंक खाते मुहैया करवाने के आरोप में भोपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था | अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या पूरी रकम केवल पाकिस्तान ही जाती हैं या कहीं और भी उसे ट्रांसफर किया जाता हैं | पुलिस ने आलोक और शिवम को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था, पुलिस ने अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं | 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com