ब्रेकिंग न्यूज़ गुजरात : ट्रक और कार की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत |                हैदराबाद : ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी दो किमी तक घसीटा, बाइकर ने ट्रक से लटककर बचाई जान |                 महू : पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से झुलसे तीन मजदूरों में से एक की मौत |                शिवपुरी : जमीन बेचने से नाराज दो बेटों ने मिलकर पिता की हत्या कर शव खंडहर में फेंका |                सतना : पत्नी के सामने चाकू से कर दी युवक की हत्या |                भिंड : प्रदेश के हाइवे पर यूपी के कलेक्टर का ‘बैरियर’ नया पुल बनने तक ट्रैफिक बंद |                रायसेन : एसडीएम की कार के ड्राइवर ने ऑटो में मारा कट, एक की मौत, सात लोग घायल |                भोपाल : 10वीं की छात्रा को 49 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला स्कूल वैन चालक गिरफ्तार |                  
भोपाल की हवा को सबसे ज़्यादा प्रदूषित कर रही हवा में उड़ती धूल और सड़कों पर धुआँ छोड़ती हुई गाड़ियों के कारण 12% प्रदूषण हो रहा हैं |

भोपाल : शहर में फैले प्रदूषण के कारणों को जानने के लिए एआरएआई ने पूरे शहर को कवर करके 5 जगह के सैंपल लिए सबसे अधिक प्रदूषण एमपी नगर और डीआईजी बंगला क्षेत्र में पाया गया हैं, सबसे कम प्रदूषण भौरी क्षेत्र में मिला | भोपाल की हवा में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण यहाँ की हवा में उड़ती धूल हैं | यदि शहर की हवा के प्रदूषण के कारणों को देखा जाए तो 67 प्रतिशत प्रदूषण धूल के कारण हैं, सड़कों पर धुआँ छोड़ती गाड़ियों के कारण 12 प्रतिशत प्रदूषण हो रहा हैं | मेट्रो और फ्लाई ओवर जैसे निर्माण कार्यों के कारण 11 प्रतिशत प्रदूषण हो रहा हैं | यहाँ वहाँ जलता कचरा भी शहर में कई जगह प्रदूषण फैला रहा हैं | कई जगह सड़कों पर गड्ढे होने के कारण भी अधिक धूल उड़ने से प्रदूषण फैल रहा हैं यदि सड़कों के गड्ढे भर दिए  जाए तो भी प्रदूषण का स्तर बहुत कम किया जा सकता हैं | नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत पिछले 3 साल में भोपाल को केंद्र ने 166.50 करोड़ का अनुदान दिया हैं इस राशि का उपयोग शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों और फुटपाथ को सुधारने से लेकर स्वीपिंग मशीन खरीदने आदि में किया गया हैं | इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने शहर के प्रदूषण का कारण जानने के लिए साइंटिफिक अध्ययन कराया | ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया पुणे ने अपनी रिपोर्ट प्रदूषण मंडल को सौंप दी हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com