ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
ठगी करने वाले जालसाज ने डॉक्टर बनकर इलाज के नाम पर बुजुर्ग बैंक मैनेजर से ऐंठे 42 लाख रुपए |

भोपाल ( नुजहत सुल्तान ) :पिपलानी में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग बैंक मानेजर के पद से रिटायर हो चुके हैं, उनकी पत्नी को ऑर्थराइटिस की समस्या के कारण पैर में तकलीफ रहती हैं और वह लंगड़ा कर चलती हैं | एक महीने पहले बुजुर्ग दंपत्ती अपनी कॉलोनी के पास टहलने निकली थी तभी एक युवक उनके पास आया बोला कि माँ जी आपके पैर में जो तकलीफ हे यही मेरी माँ को भी हुई थी एक डॉक्टर को दिखाया तो पूरी तरह से आराम मिल गया | पत्नी ठीक हो जाए ये सोचकर बुजुर्ग ने उस युवक से डॉक्टर का नंबर ले लिया | दो दिन बाद बुजुर्ग ने डॉक्टर को कॉल किया तो डॉक्टर बोला मैं अभी बाहर हूँ | दूसरे दिन बुजुर्ग ने डॉक्टर को कॉल कर पत्नी के इलाज के लिए बुलाया डॉक्टर बुजुर्ग के बताए गए पते पर पहुँच गया और पत्नी के पैर का इलाज शुरू कर दिया उसने कहा कि बीमारी को गारंटी के साथ बिल्कुल ठीक कर देगा | वह सिरिंज के ज़रिए मुंह से पैर का खून निकालेगा, लेकिन एक बार खून निकालने के 6 हज़ार रुपए लगेंगे, बुजुर्ग तैयार हो गए तो डॉक्टर ने उसी दिन 4-6 बार खून निकाला ऐसा उसने कई दिनों तक किया | बुजुर्ग ने पत्नी से पूछा तो उन्होने कहा आराम तो लग रहा हैं | बुजुर्ग से फर्जी डॉक्टर ने खून निकालने के 24 लाख रुपए ले लिए उसके बाद वह बोला आराम तो लग गया लेकिन पूरी तरह आराम के लिए एक क्रीम लेनी पड़ेगी क्रीम नहीं लगाई तो 24 लाख बर्बाद हो जाएंगे | उसने बुजुर्ग को क्रीम के लिए एक व्यक्ति का नंबर दिया बुजुर्ग ने जब उसे कॉल किया तो उसने क्रीम की कीमत आठ लाख रुपए बताई | और उसने कहा कि कुछ समय तक दवा भी खानी पड़ेगी बुजुर्ग ने उससे दवा भी ले ली | इस दवा के जालसाजों ने उनसे 10 लाख रुपए ऐंठे जब बैंक कर्मी की पत्नी को दोबारा तकलीफ हुई तो उन्होने उसी डॉक्टर को कॉल किया तो उसने बोला कि तीन चार दिन बाद आता हूँ | उन्होने दवा देने वाले को कॉल किया लेकिन सभी के मोबाइल बंद मिले तब बुजुर्ग को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होने आला - अफसरों से गुहार लगाई | क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों की पहचान कर ली हैं | केस दर्ज कर पुलिस की एक टीम इस गिरोह का सुराग लगा रही हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com