ब्रेकिंग न्यूज़ ग्वालियर : कांग्रेस के प्रचार रथ को रोककर बैनर फाड़े, चालक से अभद्रता की गई |                बैतूल : पिकअप से 76 हज़ार रु. के पंखे और मिक्सर जब्त, मतदाताओं को बांटे जाने की आशंका                मंदसौर : कॉम्प्लेक्स में लगी आग बस के ऊपर सीढ़ी लगाकर लोगों को बचाया |                रांची : प्रेमी के साथ पत्नी को देख किया विरोध तो पत्नी ने हथौड़ी से कर दी हत्या |                नई दिल्ली : सोरेन और केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई आज |                  
असाध्य रूप से पति पत्नी के रिश्ते टूट जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तलाक के लिए 6 महीने का वेटिंग टाइम ज़रूरी नहीं माना |

नई दिल्ली :( नुजहत सुल्तान )  सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने फैसला लिया कि यदि पति-पत्नी के बीच आपसी मतभेद के कारण कोई रिश्ता न रहे तो तलाक के लिए 6 महीने का इंतज़ार करना ज़रूरी नहीं हैं | सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एसके कौल की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने अनुच्छेद 142 के तहत अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए फैसले में कहा कि ऐसा करना सार्वजनिक नीति और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी नही होगा | पीठ ने कहा कि विवाह भंग में 6 महीने की प्रतीक्षा अवधि को पिछले निर्णयों में निर्धारित शर्तों के अधीन किया जा सकता हैं | लेकिन ये अवधी अनिवार्यता नहीं होगी | सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला शिल्पा शैलेश बनाम वरुण श्रीनिवास मामले में दिया हैं | दो जजों की बेंच में सुनवाई के दौरान यह मुद्दा उठा था कि क्या हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत आपसी सहमति से तलाक के लिए अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि को खत्म किया जा सकता हैं ? इसके बाद संविधान पीठ गठित की गई | फैसले में स्पष्ट किया कि विवाह भंग की विभिन्न अर्जियों पर आए मामले में संविधान की व्याख्या इस आदेश के ज़रिए की गई हैं, कोई भी पक्ष अनुच्छेद 32 के तहत विवाह भंग के मामले में सीधे सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी नहीं दे सकता |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com