भोपाल :( नुजहत सुल्तान ) प्रदेशभर के 15 हज़ार डॉक्टर एक साथ पहली बार बुधवार से हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर जिस डीएसीपी की मांग कर रहे है उसमें 20 साल की नौकरी में फोर्थ टाइम पे स्केल देने का प्रावधान है, सरकार यही नहीं देना चाहती | हड़ताल में सरकारी विभागों के करीब 10 हज़ार डॉक्टर, 1000 संविदा वाले, 1000 बॉन्डेड, 3500 जूनियर डॉक्टर शामिल हैं | मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई शासकीय चिकित्सक महासंघ की बैठक 2 घंटे चली, इसमें 5 बिन्दुओं पर सहमति बनी, लेकिन मेडिकल ऑफिसर को फोर्थ टाइम पे स्केल देने पर सहमति नहीं बनी | ऐसे में बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गई | यदि बुधवार को भी सरकार हड़ताल खत्म नहीं करा पाती है तो प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब सभी तरह के सरकारी डॉक्टर एक साथ हड़ताल पर रहेंगे | इससे मरीजों के लिए मुश्किलें और अधिक बढ़ जाएंगी क्योंकि न ऑपरेशन होंगे, न इलाज मिलेगा जेपी अस्पताल में दो घंटे की हड़ताल के दौरान एक पेट दर्द से पीड़ित मरीज इलाज कराने दोपहर 11:45 पर पहुंचा 15 मिनट भटकने के बाद उसे इमरजेंसी वार्ड में ले गए जहां इंटर्न डॉक्टर ने उसे गोली दे दी, और कहा कि 1 बजे तक हड़ताल है उसके बाद ही इलाज होगा इस दौरान इलाज कराने आए बाकी मरीज भी परेशान होते रहे | हालांकि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देर रात 12 बजे तक मंत्री सारंग, प्रभुराम चौधरी के साथ हड़ताल खत्म कराने और विपरीत परिस्थिति से निपटने के प्रयासों पर मंथन करते रहे | हमीदिया और जेपी अस्पताल में 20-20 आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर आ चुके है | बुधवार को और आ जाएंगे इन्हें आईसीयू, पीआईसीयू और एसएनसीयू में तैनात किया जाएगा जनरल वार्डों में नर्सिंग स्टाफ रहेगा | जनरल वार्डों में मरीजों की जरूरत के मुताबिक डॉक्टर बुलाकर यहां मरीजों का इलाज किया जाएगा | जेपी अस्पताल में 6 इंटर्न डॉक्टर और 6 डीएनबी डॉक्टरों को मरीजों के इलाज के लिए तैनात किया जाएगा |
|