ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
मुरैना हत्याकांड : 10 सालों से थे पिता की हत्या का बदला लेने की फिराक में दो हत्याओं का बदला लेने के लिए 6 लोगों को मौत के घांट उतारा |

मुरैना : मुरैना के लेपा गाँव में रहने वाले दो परिवारों में 10 साल पहले सरकारी जमीन पर कचरा डालने को लेकर विवाद हुआ था, गजेन्द्र के परिवार के रंजीत सिंह तोमर ने धीर पक्ष से मना किया था कि वह उनके घूड़े पर कचरा नहीं डाले इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और रंजीत ने ताव मे आकर धीर पक्ष के वीरभान और सोबरन की हत्या कर डाली | इस हत्या के आरोप में  वीरेंद्र, अविनाश, रंजीव और बड़े लाला को जेल हुई हालांकि समझौते के बाद आरोपियों की रिहाई हो गई थी | जिस रंजीत ने हत्या की थी वह अब भी अपने परिवार के साथ गाँव में रह रहा है और गजेन्द्र उसका चचेरा भाई है, जो हत्या के आरोप लगने के बाद से ही लेपा गाँव छोड़कर चले गए थे और 10 साल बाद वह अपने परिवार के साथ गाँव लौटा था | समझौते के बाद आरोपियों ने ही इन्हें गांव से पोतियों की शादी  का झांसा देकर बुलाया था | शुक्रवार सुबह 8:50 बजे जैसे ही ये घर पहुंचे, 10 साल से बदले की ताक में बैठे धीर सिंह तोमर, रामवीर और इनके परिजनों ने पहले लाठियां बरसाई फिर गोली, गजेन्द्र का 20 सदस्यीय परिवार 10 सालों बाद गांव लौटा था, जब गजेन्द्र दरवाजे पर शगुन का नारियल फोड़ रहे थे, ठीक उसी समय गोली चलने की आवाज़ आई वे कुछ समझ पाते तभी उन पर लाठियों से वार हो गया | हमलावर उनके घर के पास रहने वाले धीर सिंह तोमर, रामवीर सहित 10 से 12 लोग थे महिलाएं डरी सहमी रहम की भीख मांगती रही लेकिन एक बदमाश लगातार फायरिंग करता रहा और लाशे गिरती गई इस हमले में पहले गजेन्द्र फिर उनका बेटा संजु व सत्यप्रकाश को बीच सड़क पर मार डाला उसके बाद उनकी तीनों बहुओं बबली, केशकुमारी, मधु को भी गोली लगी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्होने अस्पताल में दम तोड़ दिया | घटना में दो और बेटे वीरेंद्र-नरेंद्र और उनका ड्राइवर विनोद भी ज़ख्मी हुए है, जिनमे से विनोद और वीरेंद्र की हालत गंभीर है उनका इलाज ग्वालियर में चल रहा है | इस परिवार की बहादुर बेटी 16 वर्षीय रंजना ने इस पूरे हत्याकांड को अपनी आँखों से देखा और परिवार के 10 बच्चों को कमरों में छिपाकर उनकी जान बचाई और अपने फोन से डायल 100 को हत्याकांड की सूचना दी | रंजना का कहना है कि अब मैं लेपा गांव में ही रहूँगी और अपनी खेती करूंगी देखती हूं कि ये लोग और कितनों को मारेंगे | सभी हत्यारे मौके से फरार हो गए पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com