ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
फिल्मी स्टाइल में अड़ीबाजी करते हुए बिल्डर से 50 लाख की फिरौती मांगी सिविल ड्रेस में फिरौती के पैसे लेकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  राजधानी में चोरी डकैती के मामले कुछ ज़्यादा ही बढ़ रहे है, कभी नकली डॉक्टर बनकर ठगी की वारदाते हो रही है तो कभी चोर महिलाओं के गले से सरेआम चेन झपटकर भाग रहे है | लेकिन यहां तो पैसो की मांग बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में की गई हैरत की बात तो यह है कि फिरौती मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि सेना का जवान है | जिसने भोपाल में आकर वारदात को अंजाम देना चाहा लेकिन पुलिस के चुंगल में फंस गया | दरअसल, आरोपी बिलखिरिया के पीरिया मोहल्ले में रहने वाला 32 साल का थान सिंह टेखरे है, जो लुधियाना में सेना में पदस्थ है और एक महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ है | उसने डेढ़ साल पहले सागर स्टेट में रहने वाले 36 साल के बिल्डर रामदास साहू से एक प्लॉंट खरीदा था, इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और बिल्डर ने उसे पूरा भुगतान कर दिया | 5 मई शाम 7:30 बजे बिल्डर के पास उसने पहली बार फोन किया खुद को आदिल बताते हुए धमकाया कि 50 लाख रु. दो, वरना तुम्हारे परिवार को खत्म कर दूंगा यदि, यकीन नहीं हो तो ट्रेलर दिखाता हूं | आरोपी ने फोन काटा और रामदास के ऑफिस के बाहर खड़ी एक्टिवा पर पेट्रोल बम फेंका और फरार हो गया | थोड़ी देर बाद आरोपी ने बिल्डर को फिर फोन किया कहा, कैसा लगा ट्रेलर, उसने धमकी देते हुए कहा मैं फोन करूंगा और जगह बताऊंगा | रामदास ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले और जांच में जुट गई | आरोपी ने करोंद चौराहा कलारी पर एक बुजुर्ग से 500 रुपए में मोबाइल खरीदा और फिर फोन किया उसने अलग-अलग नंबरों से रामदास को कई बार फोन किया, रामदास ने जब 50 लाख देने से मना किया तो उसने पहले 20 लाख फिर 15 लाख और बाद में 2 लाख रु. की फिरौती पर आ गया | उसने बिल्डर से कहा पैसे लेकर अकेले आना बिल्डर ने कहा मुझे बाइक और कार चलाना नहीं आती किसी को साथ लाना पड़ेगा इसलिए मैं अपने किसी परिचित को पैसे लेकर भेज देता हूं वो इस बात पर राज़ी हो गया और पुलिस ने सिपाही दिनेश चंदेल को सिविल ड्रेस में आरोपी के बताए हुए पते पर भेजा | दिनेश ने पिपलानी पेट्रोल पंप पहुँचकर आरोपी को कॉल किया आरोपी ने कहा अवधपुरी तिराहे के पास एक लाल बस खड़ी है उसके नीचे बैग रख दो | बस के नीचे बैग रखकर दिनेश वापस आ गया 10 मिनट बाद जब आरोपी पैसो का बैग उठाने पहुंचा तभी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com