ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन : नौजवानों को हिंदुओं के विरुद्ध जिहाद के लिए तैयार करना, बड़े शहरों और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में बड़ी घटना को अंजाम देकर लोगों में दहशत पैदा करने की मंशा रखने वाले 16 सदस्य पुलिस गिरफ्त में |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  मध्यप्रदेश एंटी टेरेरिज़्म स्क्वाड ( एटीएस ) ने मंगलवार को छापा मारकर भोपाल में पनप रहे कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के 16 सदस्यों को हिरासत में लिया है | इसमें  भोपाल के 10, छिंदवाड़ा से 1 और तेलंगाना के हैदराबाद से 5 सदस्य गिरफ्तार हुए है | इन कट्टरपंथी सदस्यों में कोई दर्जी, कोई इंजीनियर, कोई ड्राइवर, कंप्यूटर टेक्नीशियन भी शामिल है | एक सदस्य कोहेफिज़ा में एडुफोरम ट्यूटोरियल्स के नाम से कोचिंग सेंटर चला रहा था, इनके पास से देश विरोधी दस्तावेज़, तकनीकी उपकरण और कट्टरपंथी साहित्य भी बरामद हुआ है | हिज़्ब-उत-तहरीर का नेटवर्क 50 से अधिक देशों में है, 16 देश इस पर प्रतिबंध लगा चुके है, यह संगठन भारत में लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली के स्थान पर इस्लामिक शरिया कानून लाना चाहता है | इस संगठन के सदस्य जंगल में क्लोज कॉमबैट ट्रेनिंग कैंप लगाते थे, यहाँ हैदराबाद से आए संगठन के दक्ष प्रशिक्षक ट्रेनिंग देते थे | इस संगठन द्वारा ऐसे नौजवानों की तलाश की जाती थी जो उग्र स्वभाव के हों, इनका  मुख्य लक्ष्य था नौजवानों को हिंदुओं के विरुद्ध जिहाद के लिए तैयार करना आरोपी  गुपचुप तरीके से धार्मिक सभा आयोजित कर भड़काऊ तक़रीरें देकर जिहादी साहित्य बांटते थे | वे चंदा और संसाधन जुटाते थे, ड्रोन के माध्यम से टारगेट और क्षेत्र की रैकी करते थे, रैकी के बाद क्षेत्र का नक्शा तैयार कर घटना घटित करने की योजना बना रहे थे, | इसके लिए संगठन के सदस्यों द्वारा भारत के बड़े शहरों को चिन्हित किया गया था |  लेकिन ये अपने खतरनाक मंसूबों में कामयाब होते इससे पहले ही पुलिस के चंगुल में फंस गए इन सभी आरोपियों के खिलाफ (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है | आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर 19 मई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है | 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com