ब्रेकिंग न्यूज़ जावरा : जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस से टकराया ऊंट, जेसीबी से निकाला |                विदिशा : प्रमोशन की मांग लेकर खुद पर पेट्रोल डालकर पहुंचा भृत्य, कर्मचारी भागे |                ग्वालियर : गुना में युवक से मारपीट करने वाले तीनों आरक्षक निलंबित |                धार : तंत्र सिद्ध करने के चक्कर में युवक की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार |                बुरहानपुर : सिर दर्द की बीमारी से परेशान युवक ने पिया कीटनाशक, मौत |                  
खरगोन से इंदौर जा रही बस अनियंत्रित होकर बोराड़ पुल से 40 फीट नीचे गिरी, स्टीयरिंग में थी गड़बड़ी फिर भी ड्राइवर ने 80 किमी की रफ्तार से दौड़ाई बस, 24 की जान गई 39 घायल |

खरगोन : मंगलवार को खरगोन से इंदौर के लिए निकली निजी यात्री बस सुबह 8:30 बजे डोंगरगांव से आगे निकलते ही बोराड़ नदी के पुल से नीचे गिर गई | 35 सीटर बस में 65 से अधिक यात्री सवार थे, 4 किमी पहले ग्राम लोनारा में बस के स्टीयरिंग में कुछ गड़बड़ी आई थी, ड्राइवर ने इसे सुधारने की कोशिश भी की लेकिन नहीं सुधरी फिर भी ड्राइवर ने बस की रफ्तार कम नहीं की,  पुल पर पहुँचते ही स्टीयरिंग पूरी तरह जाम हो गई, इसी से बस असंतुलित हुई और सीमेंट की रैलिंग तोड़ते हुए सूखी नदी में जा गिरी | स्टीयरिंग में खराबी के बावजूद बस की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे के आसपास थी, इसलिए ड्राइवर को संभालने का मौका ही नहीं मिला बस जैसे ही नीचे गिरी, चीख पुकार मच गई, कंडक्टर संतोष गंगाधर बारचे जान बचाने के लिए बस से कूदा था, लेकिन नीचे नदी सूखी थी, इसलिए सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो गई | इस हादसे में 24 लोगों की जान चली गई इनमें 7 बच्चे, 8 महिलाएं और 9 पुरुष  शामिल हैं | इनमें से 11 गंभीर को इंदौर रैफर कर दिया है | ड्राइवर सुनील राजाराम भी घायल है | आईजी राकेश गुप्ता का कहना है कि वो अपने बयान में बार-बार कमानी पत्ता टूटने की बात कह रहा है | इसलिए तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं |   

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com