ब्रेकिंग न्यूज़ नई दिल्ली पहले चरण के लोक सभा चुनाव मे कहीं कम तो कहीं ज्यादा मतदान                बुरहानपुर : दोस्त को बचाने में दूसरा बच्चा भी डैम में डूबा दोनों की मौत |                इंदौर : 11वीं के छात्र की बाइक कार से टकराई थी, पिता के डर से जहर खाकर दी जान |                मंदसौर : नारकोटिक्स विंग इंस्पेक्टर संजीव सिंह का शव बायपास पर कार में मिला |                बैतूल : पत्नी ने मैसेज कर कहा मैं सुसाइड कर लूंगी, तो पति ने ही लगा ली फांसी |                रीवा : कंपनी के 17 लाख रु. गबन किए तो युवक को बनाया बंधक |                मैहर : इलेक्ट्रानिक शॉप में स्टेट टैक्स एईबी की दबिश, दस्तावेज़ खंगाले |                  
चार मंज़िला बिल्डिंग में बनी होटल के किचन में आग लगने से मची अफरा-तफरी किचन हुआ खाक, लोगों की समझदारी व साहस से बड़ा हादसा टला |

भोपाल : एमपी नगर ज़ोन - 2 में चेतक ब्रिज वाली लेन में मौजूद चार मंज़िला बिल्डिंग में हकीम होटल, नारायणा कोचिंग और ऑफिस हैं बुधवार को शाम 6 बजे हकीम होटल के बेसमेंट में चिमनी से आग भभकी तो बिल्डिंग में मौजूद कोचिंग के बच्चे व अन्य लोगों में दहशत फैल गई | आग के कारण बेसमेंट में मौजूद हकीम होटल का किचन पूरी तरह जलकर खाक हो गया बताया गया है कि जिस जगह आग भभकी वहाँ एसी डक्ट के नीचे ही आठ गैस सिलेंडर भरकर रखे गए थे, पास ही में एसी के तीन आउटर यूनिट लगे हुए थे, लोगों ने सिलेंडर तो वहां से हटा दिए, लेकिन आग एसी की आउटर यूनिट से बढ़ती गई एक यूनिट ब्लास्ट भी हुआ, ऐसे में धमाका बहुत तेज़ हुआ आग के कारण पूरी बिल्डिंग में भयंकर धुआं भर गया था | लेकिन बिल्डिंग में मौजूद लोगों की समझदारी व साहस से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया | बिल्डिंग में मौजूद कृष्णा घाड़गे ने बताया कि जब आग लगी तब मैं अपने ऑफिस में था मैंने धुआं उठता देखा तो तुरंत सेकंड फ्लोर पर जाकर कोचिंग संस्थान वालों को आग लगने की सूचना दी ऐसे में आग बढ़ती उससे पहले ही 100 से ज़्यादा छात्र नीचे उतर आए बिल्डिंग में मौजूद सभी लोग बाहर आ गए हालांकि, इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया था,  जैसे ही बिल्डिंग में आग लगते लोगों ने देखा तो हकीम होटल में रखे 4 फायर एक्सटिंग्विशर सहित बिल्डिंग के अलग-अलग ऑफिसों में लगे 10 से ज़्यादा फायर एक्सटिंग्विशर से लोगों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कीं, हालांकि, आग पूरी तरह नहीं बुझी लेकिन आग फैलने से बच गई और आग बेसमेंट तक ही सीमित रही आधा घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आकर एक घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | 

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com