ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
30 हज़ार रु. महीना कमाने वाली असिस्टेंट इंजीनियर के घर पर छापेमार कार्रवाई में लोकायुक्त पुलिस को मिली 7 करोड़ रु. की संपत्ति |

भोपाल :( नुजहत सुल्तान )  मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित घर सहित तीन स्थानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा हेमा के खिलाफ साल 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, तभी से जांच चल रही थी | बता दें कि हेमा मीणा मूलत: रायसेन जिले के चापना गाँव की रहने वाली हैं, वे कोच्चि में पदस्थ रह चुकी हैं, हेमा करीब 13 साल से नौकरी में हैं | वे अपने पति को तलाक दे चुकीं हैं | उनके पिता रामस्वरुप मीणा छोटे किसान हैं | लोकयुक्त पुलिस गुरुवार को कार्रवाई करने के लिए उनके बंगले पर पहुँच गई 50 लोग जब बंगले पर गए तो कर्मचारियों ने रोका लेकिन उन्होने कहा पशुपालन विभाग से आए हैं | अंदर हेमा मिलीं तों उन्हें जांच की बात कहकर एक कमरे में बैठा दिया और मोबाइल फोन जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी, छापे में असिस्टेंट इंजीनियर के घर से पुलिस को करीब 7 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति प्राप्त हुई है | जबकि हेमा की आय 30 हज़ार रु. महीना है | इस हिसाब से उनकी 13 साल की नौकरी में उनके पास सिर्फ 15 से 18 लाख रु. की संपत्ति होनी चाहिए थी, लेकिन आय से 232% अधिक की प्रॉपर्टी अर्जित हुई है | वे 20 हज़ार वर्ग फीट के जिस मकान में रहती है उसकी कीमत 1 करोड़ रु. से अधिक आंकी गई है | ये मकान उनके पिता के नाम है उनके घर में 30 लाख रु. कीमत का टीवी लगा मिला, रोटी बनाने की 250 लाख रु. की मशीन मिली, फार्म हाउस में 50 से अधिक डॉग मिले, इनमें कई महंगी ब्रीड के भी हैं | फार्म हाउस में 40 कमरे हैं, 77 हज़ार रु. नगद पाए गए, 20 लग्ज़री गाडियां भी मिली, भोपाल, रायसेन, विदिशा के कई गांवों में जमीन के दस्तावेज़ मिले, हार्वेस्टर, धान बुआई मशीन, ट्रैक्टर, खेती की मशीनों के दस्तावेज़, घर से सरकारी सामान भी मिला, अभी बैंक, अन्य दस्तावेज़, जेवर की जांच का मूल्यांकन नहीं हुआ है |  इसका मूल्यांकन करने में दो दिन लग सकते हैं |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com