ब्रेकिंग न्यूज़ मुंबई : सलमान खान के घर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार आरोपी हिरासत में फंदे पर लटका मौत |                खंडवा : मार्कशीट में जन्मतिथि देखकर प्रेम विवाह करने वाली लड़की निकली नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार |                 दतिया : डायनामाइट में पत्थर मारते ही विस्फोट, दो युवकों की मौत |                इंदौर : फर्जी बिल कांड में तीन कर्मचारी बर्खास्त |                इंदौर : कांग्रेस नेता मनोज सुले ने अपने कोल्ड स्टोरेज में फांसी लगाकर की अत्महत्या |                रतलाम : गला दबाकर पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने के लिए मुंह में डाला जहर |                आलीराजपुर : शादी में जा रहे 2 भाइयों की ट्रक की चपेट में आने से मौत |                राजगढ़ : जंगल में पेड़ पर लटका मिला 72 दिन से गायब युवक का कंकाल |                झाबुआ : साड़ी के फंदे में फर्श पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका |                  
सोशल मीडिया के ज़रिए दोस्ती करके युवक को झांसे में लिया खुद कस्टम ऑफिसर बनकर 15 लोगों से 60 लाख रु. की ठगी करने वाला जालसाज फरार |

भोपाल : ( नुजहत सुल्तान ) एक नाइजीरियन युवक के द्वारा लोगों से ठगी करने का अनूठा मामला सामने आया है जिसमें युवक सोशल मीडिया के माध्यम से महिला बनकर फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों को शादी का झांसा देता था | और  उन्हें गिफ्ट देने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करता था | इस संबंध में भोपाल के एक युवक ने 28 दिसंबर को पुलिस में शिकायत की थी, उसने बताया था कि सोशल मीडिया पर विदेशी महिला के नाम से उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी जो उसने  एक्सेप्ट कर ली थी, इसे एक्सेप्ट करते ही उसने यूनाइटेड किंगडम के कंट्री कोड नंबर से बात करनी शुरू कर दी, अचानक उसने युवक से कहा कि तुम्हारे लिए मैं गिफ्ट भेज रही हूँ | उसके अगले ही दिन उसने कस्टम ऑफिसर बनकर कॉल किया और कहा कि आपके लिए एक गिफ्ट आया है, इसकी कस्टम ड्यूटी देनी होगी इस बहाने युवक से फर्जी बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करवा ली, उसने कस्टम ऑफिसर बनकर दोबारा फिर कॉल किया और कहा कि आपके लिए आए गिफ्ट में डॉलर और पाउंड हैं, जो मनी लॉंन्ड्रिंग के हैं | इस मामले में आपको जेल भी हो सकती है इसके बाद युवक ने घबराकर उसके कहने पर रकम उसके खाते में फिर ट्रांसफर कर दी | इस तरह उसने युवक से कुल 2.11 लाख रु. ठगे | पुलिस की  जांच में पता चला कि ठगी करने वाला युवक एक नाइजीरियन है, जिसका वीज़ा एक्सपायर हो चुका है | उसकी पहचान मडाऊ टौर के तौर पर हुई है, टीम ने चन्दन बिहार, दिल्ली स्थित उसके ठिकानों पर दबिश दी तो पता चला कि वह पकड़े जाने के डर से  कुछ दिन पहले ही नाइजीरिया पहुँच चुका है | इस आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ  लुक आउट नोटिस जारी करवा दिया है | पुलिस को मिले रिकॉर्ड के आधार पर खुलासा हुआ है कि अक्टूबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच ही उसने 15 लोगों से करीब 60 लाख रुपए की ठगी की है | फॉरेन रीज़नल रजिस्ट्रेशन ऑफिस दिल्ली के ज़रिए साइबर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है |

 

Advertisment
 
प्रधान संपादक समाचार संपादक
सैफु द्घीन सैफी डॉ मीनू पाण्ड्य
Copyright © 2016-17 LOKJUNG.com              Service and private policy              Email : lokjung.saify@gmail.com